ऊर्जा मंत्री एवं गुना जिले के प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज गुना जिले के प्रवास के दौरान जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। अस्पताल में गंदगी और अव्यवस्थाएँ पाए जाने पर उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को फटकार लगाई।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने उपस्थिति रजिस्टर सहित दवाओं का स्टॉक आदि चेक किया। अस्पताल के वार्डों में पहुँचकर मरीजों से चर्चा की। मेटरनिटी वार्ड का निरीक्षण किया, जहाँ वार्ड के बाहर गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर की। श्री तोमर ने ट्रामा सेंटर को जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री श्री तोमर ने उत्कृष्ट हायर सेकेंडरी स्कूल पहुँच कर व्यवस्थायों का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के बच्चों से अध्ययन – अध्यापन के बारे में चर्चा की और स्कूल के प्रचार्य को जरूरी निर्देश दिए।