भोपाल । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर के हजीरा सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिन स्थानों पर गंदगी दिखी वहाँ स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई की| ऊर्जा मंत्री श्री तोमर को प्रथम दृष्टया अस्पताल परिसर में साफ -सफाई बेहतर दिखी। यह देखकर उन्होंने सफाई कर्मचारी भाइयों को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित कर हौसला अफजाई भी की।
ऊर्जा मंत्री का निरन्तर जारी है सफाई अभियान
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने शनिवार को काँचमिल नवीन पार्क और रविवार को हजीरा सिविल अस्पताल में स्वयं श्रमदान कर साफ-सफाई की। सफाई कर्मचारियों को सम्मानित कर आमजन से स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की।