सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:दो दिवसीय दौरे पर आए भारत के ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार भेंट की। दोनों नेताओं ने नेपाल और भारत के बीच घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंधों की सराहना करते हुए जल विद्युत क्षेत्र में भारत-नेपाल सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।

काठमांडू में भारतीय दूतावास की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस मुलाकात के दौरान नेपाल के प्रधानमंत्री ने भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपनी संवेदना प्रकट करते हुए भारत सरकार के आतंक के खिलाफ संघर्ष में हर तरह से समर्थन देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है। नेपाल के प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे अभूतपूर्व सहयोग के लिए भारत सकता के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नेपाल के जलविद्युत विकास में भारत के सहयोग का योगदान सराहनीय है।

मनोहर लाल अपने समकक्ष ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्री दीपक खडका के निमंत्रण पर मंगलवार को काठमांडू पहुंचे। दोनों मंत्रियों ने मंगलवार को नेपाल-भारत बिजली क्षेत्र के सहयोग पर केंद्रित द्विपक्षीय बैठक की सह-अध्यक्षता की। दोनों मंत्रियों की उपस्थिति में नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को भारत और नेपाल में दो संयुक्त उद्यम कंपनियों के गठन के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के तहत उच्च क्षमता वाली 400 केवी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइनों इनारुवा-न्यू पूर्णिया और डोडोधरा-बरेली का निर्माण किया जाना है। उन्होंने खडका के साथ मिलकर एसजेवीएन लिमिटेड ऑफ इंडिया द्वारा विकसित की जा रही 900 मेगावाट अरुण-3 पनबिजली परियोजना का भी दौरा किया।

#ऊर्जा_मंत्री #मनोहर_लाल #काठमांडू #नेपाल_प्रधानमंत्री #शिष्टाचार_मुलाकात #नेपाल_भारत_संबंध #ऊर्जा_सहयोग #भारत_नेपाल