आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज से क्रिकेट का वनडे वर्ल्ड कप शुरू हो रहा है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। मुकाबले का टॉस दोपहर 1:30 बजे होगा।

मैच से पहले जानिए क्या हो सकती है इस मैच की फैंटेसी-11…

विकेटकीपर

विकेटकीपर के तौर पर जोस बटलर और डेवोन कॉन्वे को शामिल कर सकते हैं।

बटलर फॉर्म में हैं। उन्होंने घरेलू मैदान पर इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 वनडे में 44 की औसत से 176 रन बनाए। उन्होंने इस साल 10 वनडे में 548 रन बनाए हैं।

डेवोन कॉन्वे ने इस साल 10 वनडे में 49 की औसत से 449 रन बनाए हैं। जिनमें 3 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी भी शामिल है। वह विकेट के पीछे 5 कैच भी पकड़ चुके हैं।

बैटर

बैटर के तौर पर जो रूट, डेविड मलान और टॉम लैथम को शामिल कर सकते हैं।

जो रूट ने इस साल 4 मैचों में 39 रन ही बनाए हैं, लेकिन रूट बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं और कभी भी वापसी कर टीम को जीत दिला सकते हैं। खास कर भारत में वह अपना फॉर्म वापस पा सकते हैं।

डेविड मलान न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने इंग्लैंड के लिए खेले 3 ही मैचों में 92.33 की औसत से 277 रन बना दिए।

टॉम लैथम ने इस साल 17 वनडे में 415 रन बनाए हैं। उनका औसत 25.93 का रहा।

ऑलराउंडर

सैम करन और मोईन अली को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल कर सकते हैं।

सैम करन ने सितंबर में घरेलू सीरीज के 3 मैचों में 6.30 की इकोनॉमी रेट से 2 विकेट लिए। उन्होंने 3 मैचों में 21.66 की औसत से 65 रन भी बनाए। करन IPL में पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं, जिसका फायदा टीम को मिल सकता है।

मोईन अली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 5.85 की इकोनॉमी से 7 विकेट लेने के साथ ही 48 रन भी बनाए। अली IPLमें चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेल चुके हैं। जिसका फायदा टीम को मिल सकता है।