मुंबई  ।प‎ति से तलाक के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु पैरेंटस को नसीहत देते हुए नजर आईं, जिसमें उन्होंने माता-पिता से गुजारिश की कि बेटी  की शादी पर पैसा खर्च करने की बजाय आपको उसकी शिक्षा पर खर्च करना चाहिए और उसे आत्मनिर्भर बनाना चाहिए।उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके इसकी जानकारी दी।

दरअसल, बेटियों से जुड़ी पोस्ट सामंथा ने नहीं उनसे पहले इंडियन हॉकी टीम की कैप्टन रानी रामपाल ने शेयर की थी, जिसे एक्ट्रेस ने बाद में इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था।उन्हें ये प्रेरित करने वाली पोस्ट काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने इसे सोशल मीडिया पर साझा की थी।उस पोस्ट में लिखा, ‘अपनी बेटियों को सक्षम बनाओ, इससे आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है कि आपकी बेटी से शादी कौन करेगा।उसकी शादी के लिए पैसे बचाने के बजाय उसकी शिक्षा पर पैसे खर्च करें।उसे शादी के लिए तैयार करने के बजाय उसे आत्मनिर्भर बनाएं।खुद को प्यार करना सिखाएं।इससे वो उसे पंच मार देगी जब उसे जरूरत होगी।’ एक्ट्रेस की प्रेरित करने वाली ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई है।इसकी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।खूब लाइक कर रहे हैं।सामंथा की ये पोस्ट बेटियों के पैरेंट्स को प्रोत्साहित करने के लिए है।बता दें कि सामंथा 26 दिन पहले ही यानी 2 अक्टूबर को पति नागा चैतन्य से अलग हुई हैं।इस दौरान वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रही हैं।उन पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, गर्भपात और अन्य तरह के आरोप लगाए और ये भी कहा गया कि उनकी वजह से ही ये शादी टूटी है, जिसके बाद एक्ट्रेस ने कुछ लोगों के खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया।

रिपोर्ट्स की मानें तो सामंथा ने नागा से रिश्ता तोड़ने के बाद 200 करोड़ की एलिमनी भी लेने से इनकार कर दिया था।उन्होंने कहा था कि उनके पास सब कुछ उन्हें इसकी जरूरत नहीं है और वो अक्किनेनी परिवार से एक पैसा भी नहीं लेना चाहती हैं। बता दें ‎कि   वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ फेम एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने 2 अक्टूबर को पति अलग होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर किया था।दोनों मे सेम पोस्ट शेयर करके फैंस को अलग होने की जानकारी दी थी।