सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल ने उच्च शिक्षा उत्कृष्टता संस्थान (आई.ई.एच.ई), भोपाल के साथ नवाचार और आपसी सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन (एम.ओ.यू) पर हस्ताक्षर किये है। इस अवसर पर एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल के निदेशक प्रो. सी.सी त्रिपाठी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों ही संस्थान उच्च शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेंगे तथा निटर अपने उपलब्ध सभी संसाधन आई.ई.एच.ई. के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के हित के लिए साझा करेगा।
आई.ई.एच.ई के निदेशक प्रो. प्रग्येश कुमार अग्रवाल ने कहा कि निटर के साथ जुड़कर हमारा संस्थान एक नया अध्याय शुरू कर रहा है। निटर भोपाल ने शिक्षक-प्रशिक्षण एवं ई-कंटेंट डेवलपमेंट के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल की है। हम ई-कंटेंट डेवलपमेंट में उनके अत्यधिक नवीन कौशल को अपनाना और सीखना चाहते हैं। इस समझौता ज्ञापन के अंतर्गत दोनों संस्थान संयुक्त रूप से मूक्स, ई-कंटेंट डेवलपमेंट, शैक्षणिक अनुसंधान, संकाय-विद्यार्थी विनिमय, अल्पावधि कार्यक्रम, क्षमता निर्माण, इंटर्नशिप, अप्रेंटिसशिप, छात्रों में बहु-कौशल विकास, विद्यार्थियों को प्रशिक्षण, अनुसंधान, परामर्श में सहायता आदि के क्षेत्र में आपसी सहयोग से कार्य करेंगे। एन.आई.टी.टी.टी.आर भोपाल ने अपनी भावी ड्रोन टेक्नोलॉजी, ग्रीन एनर्जी व ऑउटसौर्सेड सेमीकंडक्टर असेंबली एंड टेस्ट (ओसेट) की योजनाओं पर भी आई.ई.एच.ई से विस्तृत चर्चा की। इस अवसर पर आई.ई.एच.ई से डॉ. राम कृष्ण श्रीवास्तव, डॉ. महेंद्र सिंघई व निटर संस्थान से डीन प्रो. पी.के पुरोहित, प्रो. एस. एस. केदार व अन्य संकाय सदस्य उपस्थित थे।