सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एम्स भोपाल के कार्यपालक निदेशक प्रोफेसर (डॉ.) अजय सिंह के मार्गदर्शन में पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग द्वारा आईएपीएम राष्ट्रीय पैथोलॉजी किज 2024 के फाइनल राउंड का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देशभर के प्रतिभाशाली मेडिकल छात्रों को एक मंच पर लाने और उनके ज्ञान और नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करने का साक्षी बना। यह किज भारतीय पैथोलॉजिस्ट और माइक्रोबायोलॉजिस्ट संघ (IAPM) की एक प्रमुख पहल है। इसका ऑनलाइन स्क्रीनिंग राउंड 20 नवंबर 2023 को आयोजित किया गया था. जिसमें देशभर से 12 टीमों ने हिस्सा लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, आंध्र प्रदेश, केरल, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश के शीर्ष पांच टीमों को फाइनल राउंड के लिए चुना गया।
फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे एम्स भोपाल की सुश्री झलक शाह और श्री तेजस मोहाले को विजेता घोषित किया गया। जम्मू-कश्मीर की सुश्री दिया टिक्कू और श्री कार्तिक भट प्रथम उपविजेता और केरल की सुश्री नर्ततारा और सुश्री अंजू द्वितीय उपविजेता रहीं। शीर्ष तीन टीमों को अब राष्ट्रीय पैथोलॉजी सम्मेलन APCON 2024 (13-15 दिसंबर 2024, कटक, भुवनेश्वर) में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

National Pathology Quiz 2024 organized in AIIMS Bhopal
इस अवसर पर प्रो. सिंह ने किज के सफल आयोजन के लिए पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग की सराहना करते हुए कहा, “आईएपीएम राष्ट्रीय पैथोलॉजी किज हमारे देश में शैक्षणिक उत्कृष्टता और सहयोग की भावना का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन न केवल युवा दिमागों की बौद्धिक क्षमता को निखारते हैं बल्कि टीम वर्क और नवाचार की संस्कृति की भी बढ़ावा देते हैं।”
कार्यक्रम की मुख्य समन्वयक और एम्स भोपाल के पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग की प्रमुख, प्रो. वैशाली वल्के नै विजेताओं को बधाई दी और अपनी टीम के संकाय सदस्यों प्रो. दीप्ति जोशी, प्रो. अश्वनी टंडन, प्रो. गरिमा गोयल, डॉ. ई. जयशंकर, डॉ. तान्या शर्मा, और डॉ. जय चौरसिया तथा सभी रेजिडेंट डॉक्टरों और कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों की सराहना की। इस समारोह में डीन (अकादमिक) प्रो. रजनीश जोशी और एनाटॉमी विभाग की प्रमुख, प्रो. बर्धा रथिनम भी उपस्थित रहे।National Pathology Quiz 2024 organized in AIIMS Bhopal