सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, भोपाल में वाणिज्य विभाग और स्वामी विवेकानन्द कैरियर गाइडेन्स सेल के संयुक्त तत्वावधान में “वाणिज्य में रोजगार के अवसर ” विषय पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में परफेक्ट बैंक कोचिंग के निदेशक संजय तिवारी ने बैंक में रोजगार के अवसर पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। निदेशक मनीष ने डिजिटल मार्केटिंग, सुनील ने 28 दिन के बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में निःशुल्क प्रशिक्षण की जानकारी दी।


आयुष्मान भारत के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए फैसल खान और सुश्री मेघना ने स्वास्थ्य जागरूकता और वित्तीय जागरुकता पर व्याख्यान दिया। दो घण्टे की इस कार्यशाला में वाणिज्य विभागाध्यक्ष बी एम एस भदौरिया सहित वाणिज्य विभाग के सभी सदस्य उपस्थित रहे। कार्यशाला में प्राचार्य अजय अग्रवाल ने छात्राओं को डिजिटल जागरूकता पर उद्बोधन देते हुए अपडेट और सतर्क रहने को कहा। कार्यशाला में बी कॉम प्रथम ‌द्वितीय तृतीय चतुर्थ वर्ष एवं स्नातकोत्तर द्वितीय और चतुर्थ सेमेस्टर की 300 से अधिक छात्राओं ने सक्रिय भागीदारी की।
कार्यशाला के आयोजन रूपरेखा में निदेशक जयश्री मालवीया अतिथि वि‌द्वान का विशेष योगदान रहा। डॉ. अर्चना शुक्ल ने संचालन तथा आभार प्रदर्शन किया।

#रोजगार #कार्यशाला #महारानीलक्ष्मीबाईमहाविद्यालय #शिक्षा #करियरगाइडेंस