सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय कार्यशाला का आयोजन होने जा रहा है। यह कार्यशाला दिनांक 12 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जाएगा। कार्यशाला का विषय है “मुक्त विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों की रोजगार योग्यता : हितधारकों की परामर्श दात्री कार्यशाला”। मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल, कॉमनवेल्थ ऑफ लर्निंग, कनाडा एवं एजुकेशन मीडिया सेंटर फॉर एशिया (सिमका), नई दिल्ली के तत्वाधान में इस कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्देश्य भारत में स्नातकों की रोजगार योग्यता एवं उभरते कौशल की समीक्षा करना तथा नीतियों के निर्माण पर चर्चा करना है।
कार्यशाला की तैयारियों को लेकर मध्य प्रदेश भोज मुक्त विश्वविद्यालय के कुलगुरु संजय तिवारी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आयोजन को लेकर विभिन्न समितियां के संयोजक एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। इसमें आयोजन की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। कुलगुरु संजय तिवारी ने बताया कि, कार्यशाला में भारत के 15 मुक्त विश्वविद्यालयों के 21 प्राध्यापक एवं अधिकारीगण हिस्सा लेंगे। इस कार्यशाला में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा समेत अन्य देशों के विशेषज्ञ भी ऑनलाइन जुड़ेंगे।

#भोजमुक्तविश्वविद्यालय #रोजगारकार्यशाला #शिक्षा #कौशलविकास