सागर । सागर डॉ हरिसिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय में रोजगार मुखी पाठ्यक्रम शीघ्र ही प्रारंभ किए जाएं एवं बुंदेलखंड के छात्र-छात्राओं के लिए 50 प्रतिषत आरक्षण भी मिले इसके लिये सतत प्रयास प्रारंभ होगे। उक्त विचार नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने डॉ हरिसिंह गौर की जन्म जयंती के अवसर पर प्रभाह संस्था द्वारा आयोजित एक शाम डॉ गौर के नाम विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए।

डॉ हरिसिंह गौर की जन्म जयंती के अवसर पर एक शाम डॉ गौर के नाम के तहत विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम सांस्कृतिक साहित्यिक सामाजिक गतिविधि की संस्था प्रवाह की माध्यम से आयोजित किया गया।

एक शाम डॉ गौर के नाम में मध्यप्रदेश शासन के नगरीय प्रशासन एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ठाकुर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुये एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलमा गुप्ता ,स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलपति डॉ अनिल तिवारी, संस्था के अध्यक्ष संतोष रोहित सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

एक शाम डॉ गौर के नाम विशाल कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में प्रमुख रूप से कार्यक्रम के सितारे जिनमें अंजुम रहबर, अशोक मिजाज, आलोक शर्मा, राम गीता सिंह, संतोष सागर, चांदनी पांडे, कपिल चौबे, सोनाली सेन ने अपनी प्रस्तुतियां दी।