भोपाल । जन्माष्टमी के दिन भी कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण करने का कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि इसी दिन कर्मचारी उपवास रखते हैं इसीलिए एक दिन का अवकाश होना चाहिए। दरअसल प्रदेश सरकार कोरोना टीकाकरण के अभियान को गति देते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के प्रयासों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसी सिलसिले में शासन की ओर से तय किया गया है कि भोपाल समेत प्रदेश भर में सोमवार को जन्माष्टमी के दिन भी टीका लगाया जाएगा। अभी लोगों में असमंजस की स्थिति थी कि छुट्टी की वजह से शायद टीकाकरण न हो। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने इस संदर्भ में स्थिति साफ कर दी है। टीका लगाने वाले कर्मचारी इससे नाराज हैं। उनका कहना है कि जन्माष्टमी के दिन ज्यादातर कर्मचारी व्रत रखते हैं। इसके अलावा, ज्यादातर लोग भी इस पर्व दिवस को उपवास रखते हैं। ऐसे में कम से कम एक दिन की छुट्टी देना जरूरी है। प्रदेश में शनिवार को 5594 केंद्रों में सात लाख 80 हजार लोगों को कोरोना से बचाव के टीका का पहला और दूसरा डोज लगाया गया। इसके साथ ही अब तक प्रदेश में तीन करोड़ 74 लाख 78 हजार लोगों को पहला और 78 लाख 96 हजार लोगों को दूसरा डोज लगाया गया। भोपाल में 40 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य था, लेकिन रात नौ बजे तक 29,125 लोग ही टीका लगवाने के लिए पहुंचे। राजधानी भोपाल के मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि जिस तरह अन्य दिनों में कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा रहा था, लगभग उतने ही टीकाकरण सत्र सोमवार को भी होंगे।