सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कइंटीग्रेटेड ट्रेडन्यूज़ भोपाल: पेटीएम की पैरेंट कंपनी ‘वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड’ ने अपने एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है। हालांकि कंपनी ने यह जानकारी नहीं दी है कि वह कितने एम्प्लॉइज को नौकरी से निकाल रही है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मार्च 2024 तिमाही में पेटीएम के सेल्स एम्प्लॉइज की संख्या तिमाही आधार पर करीब 3,500 घटकर 36,521 रह गई। इसका मुख्य कारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI की ओर से पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सर्विस पर प्रतिबंध लगाना था।

नौकरी दिलाने में मदद कर रही कंपनी

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, कंपनी ने सोमवार को एक बयान जारी कर कहा, ‘वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड उन एम्प्लॉइज को आउटप्लेसमेंट सपोर्ट प्रोवाइड कर रही है, जिन्होंने कंपनी के रिस्ट्रक्चरिंग प्रोसेस के तहत इस्तीफा दे दिया है।’ आउटप्लेसमेंट सपोर्ट में कंपनी नौकरी से निकाले गए एम्प्लॉइज को दूसरी नौकरी दिलाने में मदद करती है।