सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मध्यप्रदेश में 19 अगस्त को रक्षाबंधन और 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस बीच, राज्यसभा चुनाव के लिए नाम वापसी की तारीख 26 अगस्त निर्धारित की गई है, जिससे रिटर्निंग अधिकारी दुविधा में हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है कि क्या नाम वापसी 26 अगस्त को होगी या फिर इसे एक दिन बढ़ाकर 27 अगस्त को रखा जाएगा। इसके चलते सोमवार को रिटर्निंग अधिकारी विधानसभा नहीं पहुंचे, जिससे नामांकन प्रक्रिया प्रभावित हुई।
राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन 14 अगस्त से शुरू हो चुका है और बीजेपी की ओर से एकमात्र नामांकन की संभावना है। यदि स्थिति में बदलाव हुआ और बीजेपी के अलावा कोई अन्य दल भी नामांकन करता है, तो नाम वापसी की प्रक्रिया पर विचार किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी 21 अगस्त को नामांकन जमा कर सकती है, क्योंकि पार्टी ने अभी तक प्रत्याशी के नाम का ऐलान नहीं किया है।