सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: एलएनसीटी विश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ के तत्वाधान में एलएनसीटी यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम कोलार रोड, भोपाल में खेली रही साउथ बेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी जूडो पुरुष प्रतियोगिता 2024-25 के तीसरे दिन खेले गए रोमांचक मुकाबलो में -81 kg वेट केटेगरी पुरुष वर्ग मे पंडित दीनदयाल विश्वविद्यालय सीकर के सौरभ सोनी ने स्वर्ण पदक, आईईएस भोपाल के यशवर्धन विपुल ने रजत पदक, एंव सरदार पटेल विश्वविद्यालय गुजरात के मानस महेश भाई तथा महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय बीकानेर के मुकेश ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया।
-66 kg वेट केटेगरी पुरुष वर्ग मुकाबले मे राजस्थान विश्वविद्यालय के सिद्धार्थ रावत ने स्वर्ण पदक, आरएनटीयू भोपाल के आयुष भंवरी ने रजत पदक, एंव सकल चंद्र पटेल विश्वविद्यालय के कृष पटेल तथा महाराजा सूरजमल विश्वविद्यालय के संजू सैनी ने संयुक्त रूप से कांस्य पदक अर्जित किया। मेडल सेरिमनी के अवसर पर बबीता कठैत विक्रम अवॉर्डी जूडो, डॉ आलोक मिश्रा संचालक शारीरिक शिक्षा विभाग बीयू भोपाल, सुप्रिया जाटव विक्रम अवॉर्डी कराते, डाॅ सपन जैन प्राचार्य एलएन आयुर्वैदिक कॉलेज, डॉ विशाल तिवारी डायरेक्टर एलएन आयुर्वैदिक कॉलेज, डॉ आशुतोष शुक्ला एसोसिएट प्रोफेसर आयुर्वैदिक कॉलेज, पवन चौकसे अकाउंट हेड एलएनसीटी, डॉ राजेश त्रिपाठी AICPF अध्यक्ष, कृष्णा तीथ चतुर्वेदी डीएसडब्ल्यू आरजीपीवी, विजय यादव कॉमनवेल्थ गेम्स ब्रोंज मेडलिस्ट, आर के शर्मा डायरेक्टर स्पोर्ट्स टीआईटी यूनिवर्सिटी,पंकज जैन स्पोर्ट्स डायरेक्टर एलएनसीटी विश्वविद्यालय ने पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया आज कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप जूडो में गोल्ड मैडलिस्ट विजय यादव ने कहा कि मैने अपनी लाइफ में इतनी अच्छी इंटर यूनिवर्सिटी नहीं देखी आयोजकों को बधाई