भोपाल । बीते वर्ष की खपत के बिजली के बिल उपभोक्ताओं को करंट मार रहे हैं। ‎बिजली कंपनी ने एकदम से बिल की राशि 17 से 25 फीसद तक बढ़ाकर दी है। ये बिल दिसंबर 2021 की खपत के हैं। अब उपभोक्ता मनमाना बिजल बिल से परेशान हो रहे हैं। आने वाले दिनों में यह मुश्किलें और बढ़ेंगी, क्योंकि कंपनी ने अभी 100 फीसद उपभोक्ताओं को बिल नहीं बांटे हैं। केवल शुरूआत की है। भोपाल शहर में 4.38 लाख उपभोक्ता है। जिन्हें हर माह बिजली कंपनी बिल वितरित करती है।

ये बिल खपत के 15 दिन से लेकर एक माह बाद दिए जाते हैं। दिसंबर माह में जिन उपभोक्ताओं ने बिजली जलाई हैं उन्हें बिल देने शुरू कर दिए गए हैं। हर माह बिल बांटने का यही चक्र होता है। दर्जनों उपभोक्ताओं का कहना है कि उन्हें एक जनवरी के बाद मिले बिल में राशि अधिक है। उपभोक्ता पूजा सिंह व अन्य ने बताया कि उनके घर हर माह 98 रुपये का बिजली बिल आता था जो इस माह 1700 से अधिक आया है। पूर्व में कभी इतना बिल नहीं आया था। यही हाल कई उपभोक्ताओं का है।

पूजा सिंह ने बताया कि वह हर माह बिल चुकाती आईं हैं। उनका पूर्व के महीनों का एक भी रुपये बकाया नहीं है। तब भी कंपनी उन्हें परेशान कर रही है। इतना ही नहीं, बिल ऐसे समय में अधिक दिया है जब उनका परिवार दिसंबर 2021 माह में कुछ दिन घर पर नहीं था स्वभाविक है। इस दौरान बिजली भी खपत नहीं की है। ऐसे में बिजली कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं। कंपनी के अधिकारियों ने पूर्व में ही तर्क दिए थे कि समाधान योजना के तहत पंजीयन नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को अगले माह से बकाया बिजली बिल की राशि सामान्य बिलों में जोड़कर दी जाएगी।

अब अधिकारियों का कहना है कि जिन उपभोक्ताओं को बिलों की राशि अधिक लग रही है उनका पुराना बकाया होगा, जो सामान्य बिलों में जुड़कर आ रहा है। किसी भी उपभोक्ताओं की ज्यादा बिलिंग नहीं कर रहे हैं। जबकि उपभोक्ताओं का दावा है कि उनका कोई पुराना बकाया नहीं था। बिजली कंपनी ने अगस्त 2021 तक बकाया बिलों की वसूल स्थगित कर दी।

उसके बाद की खपत के बिल दिए जा रहे थे। जिन उपभोक्ताओं पर अगस्त 2021 तक बकाया था वे इस बात से निश्चिंत हो गए थे कि उनका कोई बकाया भी है। बाद में बिजली कंपनी इस बकाया को वसूलने के लिए समाधान योजना लेकर आई थी। जिसमें छूट के साथ बिल की राशि जमा की जाती थी लेकिन इसमें भी भोपाल शहर के एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीयन नहीं कराया और योजना की तारीख निकल गई। ऐसे उपभोक्ताओं की अगस्त 2021 तक की स्थिति में बकाया राशि को अब कंपनी उनके वर्तमान माह के बिलों में जोड़कर दे रही है। इसके कारण उपभोक्ताओं को समझ ही नहीं आ रहा है कि बिल अधिक क्यों आ रहे हैं।