नई दिल्ली । कार बनाने वाली कंपनी रेनो जल्द ही भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कार रेनो क्विड इलेक्ट्रिक लॉन्च कर सकती है, जिसका हाल ही में डेसिया स्प्रींग ईवी नाम से ग्लोबल डेब्यू हुआ है। बीते अक्टूबर में रेनो क्विड इलेक्ट्रिक से पर्दा उठा और अब इस हफ्ते यूरो एनकैप में इसकी सेफ्टी रेटिंग चेक की गई, जिसमें इस इलेक्ट्रिक हैचबैक को महज एक स्टार मिला।
यहां बताना जरूरी है कि डेसिया स्प्रींग दरअसल चीन में लॉन्च रेनॉ सिटी के-झेडई का यूरोपियन वर्जन है। आने वाले दिनों में इसे भारत में रेनॉ क्वीड इलेक्ट्रिक के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, रेनो ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लॉन्च को लेकर किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस रफ्तार से भारत में नई-नई इलेक्ट्रिक कारें आ रही हैं और इनकी अच्छी बिक्री हो रही है, वैसे में रेनो भी जल्द ही इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में यहां एंट्री कर सकती है।
बता दें कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए अगला साल यानी 2022 इलेक्ट्रिक कारों का होने वाला है, जहां एक से बढ़कर एक सस्ती और महंगी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होंगी। टाटा मोटर्स, महिंद्रा, किआ मोटर्स, ह्यूंदै, ऑडी, बीएमडब्ल्यू और मर्सिडीज समेत कई अन्य बजट और लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियां अपनी नई इलेक्ट्रिक कारें पेश करने वाली हैं।