सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: इंदौर से दिल्ली, मुंबई और ग्वालियर के लिए फ्लाइटों का संचालन करने वाली एलायंस एयर ने इंदौर में फ्लाइट की संख्या कम कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी यह निर्णय यात्रियों की कमी के कारण लिया है। कंपनी द्वारा पिछले साल विंटर शेड्यूल में इंदौर से मुंबई के बीच सप्ताह में तीन दिन उड़ानें शुरू की थीं।
यह उड़ानें सोमवार, मंगलवार और गुरुवार को संचालित होती थीं, लेकिन अब कंपनी ने इन्हें सिर्फ सोमवार और शनिवार को चलाने का निर्णय लिया है। कंपनी की ग्वालियर उड़ान जो सप्ताह में चार दिन संचालित होती थी, उसे 17 अगस्त तक के लिए बंद कर दिया गया है।
18 अगस्त से यह उड़ान सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को संचालित होगी। इसी तरह दिल्ली की उड़ान को भी सप्ताह में एक दिन कर दिया है।
एयरपोर्ट अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कंपनी की उड़ानें लगातार लेट चलती हैं, जिसके कारण यात्री इसमें सफर करने से बचते हैं। ऐसे में पिछले कुछ समय से लगातार कंपनी को पर्याप्त यात्री नहीं मिल पा रहे थे, जिसके चलते कई बार कंपनी ने अपनी उड़ानों को निरस्त भी किया। यात्रियों का घटता रिस्पांस देखते हुए अब कंपनी ने अपनी उड़ानों के फेरे कम कर दिए हैं।