आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। वहीं शेफाली शाह को सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वे ये अवॉर्ड जीत नहीं पाईं। उनकी जगह ये अवॉर्ड एक्ट्रेस कार्ला सूजा को मैक्सिकन सीरीज ‘ला काइडा’ के लिए मिला है।
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में हुआ, जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। इस अवाॅर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है।
ये तस्वीर एमी सेरेमनी के दौरान की है, जिसमें शेफाली शाह वीर दास और जिम सर्भ के साथ दिखाई दे रही हैं। जिम का भी नाम बेस्ट एक्टर की कैटेगरी में नॉमिनेट हुआ था। हालांकि वो इस कैटेगरी में विनर नहीं बने।
अब जानिए 14 कैटेगरी के विनर
कैटेगरी
विनर
बेस्ट एक्टर
मार्टिन फ्रीमैन (द रिस्पॉन्डर)
बेस्ट एक्ट्रेस
कार्ला राउज (मैक्सिकन सीरीज ‘ला काइडा’)
टीवी/मिनी सीरिज
ला काइडा
बेस्ट कॉमेडी
वीर दास (वीर दास: लैंडिंग)/ सीरीज ‘डेरी गर्ल्स’
बेस्ट टीवी मूवी और मिनी सीरीज
ला सिएडा
बेस्ट किड्स लाइव एक्शन
हार्टब्रेक हाई
बेस्ट किड्स फैक्चुअल और एंटरटेनमेंट
बिल्ट टु सर्वाइव
बेस्ट किड्स एनिमेशन
द स्मेड्स एंड दा सूम्स
बेस्ट शॉर्ट फॉर्म सीरीज
डेस जेन्स बिन ऑर्डिनिरेस
बेस्ट नॉन स्क्रिप्टेड एंटरटेनमेंट
द ब्रिज ब्रेसिल
बेस्ट स्पोर्ट्स डॉक्यूमेंट्री
हार्ले एंड कत्या
बेस्ट आर्ट्स प्रोग्रामिंग
बफी सेनट मैरी: कैरी इट ऑन
इंटरनेशनल अवॉर्ड ड्रामा सीरीज
द एम्प्रेस
इंटरनेशनल अवॉर्ड डॉक्यूमेंट्री
मारीयूपोल
एकता बोलीं- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं
एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है।
इस जीत की खुशी शेयर करते हुए उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं।