आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आमिर खान ने सनी देओल के साथ हाथ मिला लिया है। आमिर, सनी देओल स्टारर फिल्म ‘लाहौर, 1947’ को प्रोड्यूस करेंगे। 90 के दशक के फेमस डायरेक्टर राजकुमार संतोषी इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे। आमिर खान प्रोडक्शन ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।
एक वक्त था जब आमिर और सनी देओल की फिल्मों का बॉक्स ऑफिस क्लैश होता था। 2001 में गदर वर्सेज लगान की महा टक्कर को कौन भूल सकता है। दोनों फिल्मों को खूब पसंद किया गया था। हालांकि कमाई के मामले में सनी देओल की गदर काफी आगे थी।
बीतें दिनों जब गदर-2 की सक्सेस पार्टी रखी गई थी, तो आमिर खान भी वहां पहुंचे थे। सनी देओल ने बहुत गर्मजोशी से आमिर खान का स्वागत किया था।
आमिर खान प्रोड्क्शन के हवाले से कहा गया- इस बात की अनाउंसमेंट करते हुए बहुत खुशी ही रही है कि मैंने, सनी देओल और राजकुमार संतोषी ने फिल्म लाहौर,1947 के लिए हाथ मिलाया है। उम्मीद करता हूं कि यह सफर शानदार रहे। हमें आपकी दुआओं की जरूरत है।
एक वक्त पर थे कॉम्पिटीटर थे आमिर-सनी, अब साथ आए
आमिर खान और सनी देओल का साथ आना इसलिए भी दिलचस्प है, क्योंकि एक वक्त पर दोनों के बीच मुकाबला चलता था। दोनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकरा जाती थीं। 90 के दशक में आमिर खान की फिल्म दिल और सनी देओल की घायल एक ही दिन रिलीज हुई थी।
इसके अलावा आमिर की राजा हिंदुस्तानी और सनी देओल की फिल्म घातक का भी क्लैश हुआ था। हालांकि जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा होती है, वो लगान वर्सेज गदर- एक प्रेम कथा के क्लैश की है। लगान को गदर की तुलना में बेहतर रेट किया गया था। हालांकि जब दोनों फिल्में रिलीज हुईं तो गदर काफी आगे निकल गई।
कब-कब हुआ आमिर और सनी की फिल्मों का क्लैश
1990 में पहली बार आमिर खान और सनी देओल की फिल्मों का क्लैश हुआ। 20 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ आमिर स्टारर ‘दिल’ उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी। वहीं ‘घायल’ ने 17 करोड़ की कमाई की थी। यह उस साल की सेकंड हाईएस्ट कलेक्शल वाली फिल्म थी।
1996 में आमिर और सनी की फिल्में एक बार फिर से आमने-सामने थीं। जहां राजा हिंदुस्तानी 43 करोड़ कमाकर ब्लॉकबस्टर रही। वहीं घातक 16 करोड़ की कमाई कर सुपर हिट थी।
लगान वर्सेज गदर के महाटक्कर को कौन भूल सकता है। गदर ने 76 करोड़ रुपए की कमाई की थी। वहीं लगान का कलेक्शन 35 करोड़ रुपए तक ही रहा। पिछली दो क्लैश में आमिर खान बाजी मारते आ रहे थे, लेकिन इस बार सनी ने टेबल टर्न कर दिया।