सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: वेब सीरीज ‘पंचायत’ का तीसरा सीजन इसी मई में रिलीज हुआ था। इसे मिले रिस्पॉन्स को देखते हुए अब मेकर्स इसके दो सीजन एक साथ शूट करेंगे।
अक्टूबर से ही शो के चौथे सीजन की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर में शुरू कर दी जाएगी। चौथे सीजन में दो नए किरदार शो से जुड़ेंगे।
मुंबई में शुरू हुआ प्री-प्रोडक्शन वर्क
मेकर्स इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए एमपी में बारिश का सीजन खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं मुंबई में इसका प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है। सूत्रों के मुताबिक, ‘चौथा सीजन भी चुनाव के इर्द-गिर्द ही रहेगा।
चौथे सीजन में मूल रूप से तीन ट्रैक चलेंगे। एक चुनाव का घमासान, दूसरा पंचायत सचिव का रोमांस और कैट एग्जाम का रिजल्ट और तीसरा प्रहलाद का चुनाव को लेकर अंतर्विरोध।’
शो से जुड़ते रहेंगे छोटे-मोटे किरदार
सूत्रों की मानें तो हर बार मेकर्स शो में नए किरदार लेकर आते हैं। आगे भी यह फॉलो होता रहेगा। ये किरदार प्रधान, बनराकस और विधायक की तरफ से भी हो सकते हैं। पिछले सीजन में एक नए सांसद इंट्रोड्यूस हुए थे वो भी रहेंगे।
फिर से पुराने लोकगीत पर होगा प्रयोग
सीजन 3 के शूट के वक्त म्यूजिक का रेफरेंस ढूंढने के लिए मेकर्स नया लोकगीत ढूंढ रहे थे पर पुराना लोकगीत ही उन्हें कहानी में फिट महसूस हुआ, जिसे मनोज तिवारी ने गाया। मेकर्स ने इसमें पुराने लोकगीत को री-क्रिएट कर नया रूप प्रदान किया गया।
अब चौथे सीजन के लिए भी लोकगीतों के साथ ही प्रयोग जारी रहेगा। मुमकिन है कि किसी पुराने गाने को ही री-क्रिएट किया जाएगा।
सचिव के किरदार को दिया जाएगा ‘स्वदेस’ के शाहरुख वाला टच
सूत्र एक और ट्रैक की संभावना जताते हैं। वो कहते हैं कि जैसे तरफ फिल्म ‘स्वदेश’ में शाहरुख का किरदार गांव का ही होकर रह गया था। ऐसा कुछ सीरीज में पंचायत सचिव के किरदार के साथ भी मुमकिन है।
हालांकि, सचिव का एक लक्ष्य है कि उसे कैट क्रैक करना है पर एग्जाम में उनके कितने नंबर आते हैं और कितना बेहतर कॉलेज मिल पाता है यह सभी चीजें उस पर निर्भर करेंगी।
वहीं चौथे सीजन में सचिव की लव स्टोरी पर ज्यादा फोकस रहेगा। अमेजन प्राइम ने इस सीरीज के मेकर्स से कहा है कि जहां तक अच्छे सीजन आ सकते हैं वहां तक इस शो को बनाया जाए।