आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साल 2020 में आए ‘बिग बॉस 14’ शो में एजाज खान और पवित्रा पुनिया बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे। शो की शुरुआत में दोनों एक दूसरे से नाराज रहते थे, लेकिन कुछ हफ्तों बाद ही दोनों की दोस्ती हो गई थी। एजाज खान और पवित्रा पुनिया की रोमांटिक केमिस्ट्री दर्शकों को भी खूब पसंद आई थी।

हाल ही में अब दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबर सुर्खियों में हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार एजाज और पवित्रा का रिश्ता अब तनाव से गुजर रहा है। हालांकि दोनों अभी भी लिव-इन रिलेशनशिप में साथ रहते हैं, और रिश्ता सुधारने की कोशिश कर रहे हैं। एजाज और पवित्रा ने अपने रिश्ते में आई खटास को लेकर अभी तक कुछ कंफर्म नहीं किया है। बता दें, एजाज खान उम्र में पवित्रा पुनिया से तकरीबन 10 साल बड़े हैं।

एजाज खान और पवित्रा पुनिया शादी प्लान कर रहे थे

एजाज और पवित्रा पिछले तीन साल से रिलेशनशिप में हैं। दोनों मालाड में एक साथ लिव-इन में रहते हैं। बता दें, दोनों की मुलाकात बिग बॉस 14 शो के दौरान हुई थी। शो से निकलने के बाद एजाज और पवित्रा पुनिया एक दूसरे के साथ समय बिताते नजर आते थे।

इतना ही नहीं बिग बॉस शो के दरमियान एजाज ने पवित्रा से वादा किया था कि वो एक दिन उन्हें अपने अब्बा से जरूर मिलवाएंगे। शो के बाद उन्होंने अपना वादा पूरा किया था। एक इंटरव्यू के दौरान एजाज और पवित्रा ने अपनी रिलेशनशिप के बारे में खुलकर बात की थी और कहा था कि वे इस रिश्ते को अगले लेवल पर ले जाना चाहते हैं।

एजाज ने पवित्रा को अपने परिवार से मिलाया था

बिग बॉस शो से बाहर निकलने के बाद से ही पवित्रा पुनिया और एजाज खान अक्सर साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते थे। यहां तक कि दोनों राहुल वैद्य और दिशा परमार की शादी में भी साथ पहुंचे थे। एजाज ने अपने भतीजे के जन्मदिन पर भी पवित्रा को अपने परिवार से मिलवाया था। इस खास मुलाकात और डिनर की तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर करते हुए पवित्रा ने लिखा था- बहुत प्यारे हैं सब। ब्लेस्ड। शुक्रिया खान साहब मुझे अपने परिवार से मिलवाने के लिए। दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर #pavijaj का नाम दिया गया।