सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अब एयर टैक्सी से सफर करने का समय नजदीक आ गया है। देश में ट्रैफिक जाम की समस्या से परेशान लोगों के लिए यह खबर राहत भरी हो सकती है। डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग (VTOL) के लिए गाइडलाइंस जारी कर दी हैं, जिससे एयर टैक्सी सेवाओं का रास्ता साफ हो गया है।

बड़े मेट्रो शहरों में ट्रैफिक की वजह से लोगों को घंटों जाम में फंसना पड़ता है, लेकिन अब जल्द ही एयर टैक्सी से उड़ान भरकर आप इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। DGCA द्वारा वर्टीपोर्ट नियमों (Vertiports Rules) को मंजूरी मिलने के बाद वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग वाली एयर टैक्सी सेवाएं जल्द ही हकीकत बनने जा रही हैं।