भोपाल । राजधानी की ऐशबाग पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर तीन तलाक का मामला दर्जकर आरोपी पति की धरपकड के  प्रयास शुरु कर दिये है। आरोप है कि पति ने विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे तीन बार तलाक देकर घर से निकाल दिया। पुलिस ने मामले मे आगे की जांच शुरू कर दी है। ऐशबाग पुलिस के अनुसार इलाके में रहने वाली 22 वर्षीय विवाहिता ने शिकायत करते हुए बताया कि वो गृहणी है। ओर उसकी तीन साल की बेटी है, जिसके साथ वो मायके में बीते ढाई साल से रह रही है। पीडीता ने पुलिस को आगे बताया कि सवा तीन साल पहले उसकी शादी इछावर सीहोर में रहने वाले सरफराज बेग से हुई थी, जो मोटर मैकेनिक का काम करता था। आरोप है कि शादी के थोडे दिनो बाद से ही उसका पति उसे दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शरीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। दहेज की मांग पूरी न होने पर पति महिला को उसके मायके छोड़कर चला गया ओर दो माह पहले उसने दूसरी शादी कर ली। इसकी जानकारी लगने पर जब पीडीता ने इसका विरोध किया तो आरोपी बीती 22 जुलाई को महिला के ऐशबाग स्थित घर आया ओर उसने महिला के साथ एक बार फिर मारपीट कर दी। इसी दौरान उसने विवाद बढने पर उसने महिला को तीन बार तीन तलाक कहकर उसे प्रताड़ित कर संबंध खत्म करने की बात कहकर चला गया। इसके बाद महिला ने कुछ दिन चुप रही। लेकिन आखिरकार परेशान होकर उसने पति के खिलाफ ऐशबाग थाने में शिकायत कर दी।