भोपाल। उत्तरी पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हुई बर्फबारी के कारण वहां से आ रही ठंडी हवाओं से पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के ग्वालियर, सिवनी, दतिया, सागर एवं नौगांव में शीतलहर का प्रभाव रहा।

इसके अलावा, भोपाल, सागर एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में पिछले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में विशेष रूप से गिरावट आई। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल कार्यालय के वरिष्ठ मौसम विज्ञानी पी। के। साहा ने दी है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में (शुक्रवार सुबह से शनिवार सुबह तक) प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस ग्वालियर, दतिया एवं नौगांव में दर्ज किया गया।

साहा ने बताया कि सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के 14 जिलों में अगले तीन दिन कहीं-कहीं पर शीत लहर चलने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भोपाल, उज्जैन, सागर, ग्वालियर एवं चंबल संभागों के जिलों में अगले दो दिन कहीं-कहीं पर शीतल दिन रहने की संभावना है, जबकि छतरपुर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, ग्वालियर एवं दतिया जिलों में अगले 24 घंटों में पाला पड़ने की उम्मीद है। साहा ने बताया कि पिछले 24 घंटों में भोपाल में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।