सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल:  इजराइल में ईरान के लिए जासूसी करने के आरोप में 7 इजराइली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक सैनिक भी शामिल है। इन सभी पर आरोप है कि उन्होंने इजराइल की सैन्य और सामरिक जानकारी ईरान को दी, जिनके आधार पर हिजबुल्लाह ने इजराइल पर कई हमले किए। इन जासूसों ने रक्षा मुख्यालय से लेकर आयरन डोम, वायुसेना ठिकानों और परमाणु केंद्रों की जानकारी भी भेजी थी।

जासूसों को 2 साल तक तुर्की के एक मीडिएटर के जरिए संपर्क में रखा गया था, जिसने इनसे सारी जानकारी लेकर ईरान को पहुंचाई। ये सभी आरोपी उत्तरी इजराइल से हैं और इन्हें पैसे के लालच में ईरान के लिए खुफिया जानकारी इकट्ठा करने का आरोप है।

इजराइल के मंत्री ने की मौत की सजा की मांग

इजराइल के खेल मंत्री मिकी जोहर ने इन जासूसों को गद्दार करार देते हुए इनके लिए मौत की सजा की मांग की है। इजराइली पुलिस का कहना है कि ये जासूस इजराइली हथियारों की क्षमता और उसकी सटीकता की जानकारी भी ईरान को दे रहे थे।

हिजबुल्लाह के फाइनेंसिएल ठिकाने का खुलासा

इजराइली डिफेंस फोर्स ने हिजबुल्लाह के फाइनेंसिएल ठिकाने का खुलासा किया है। IDF ने कहा कि हिजबुल्लाह का सीक्रेट बंकर बेरूत के अल साहेल हॉस्पिटल के नीचे है, जहां अरबों का सोना और नकदी छुपाई गई है।