प्योंगयांग । विश्व में सनकी और क्रूर तानाशाहों में शामिल उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन की ताजा तस्वीर में किम जोंग उन इतने दुबले नजर आ रहे हैं कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया। यह तस्वीर उत्तर कोरिया की सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी की सेंट्रल कमिटी के बैठक में ली गई थी।
इससे पहले किम जोंग अपने वजन को घटा चुके हैं जिसको लेकर दुनियाभर में अटकलों का बाजार गरम हो गया था। जीवन के 37 बसंत देख चुके किम जोंग उन का वजन अक्सर घटता-बढ़ता रहता है। इस महीने चाचा की मौत की बाद पहली बार तानाशाह किम दुनिया के सामने आया है। वहीं उत्तर कोरिया ने देश के नेता किम जोंग उन के सेना के सर्वोच्च कमांडर बनने की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर गुरुवार को अपने 12 लाख सैनिकों से शीर्ष नेता की ताकत बनने और जान देकर भी उनकी रक्षा करने का आह्वान किया।
यह वर्षगांठ ऐसे समय पर मनाई जा रही है जब उत्तर कोरिया कई दिनों के लिए राजनीतिक सम्मेलनों का आयोजन कर रहा है जिसमें अधिकारी इस बात पर चर्चा करेंगे कि महामारी और अमेरिका के साथ कूटनीतिक बातचीत लंबित होने की वजह से पैदा हुई कठिनाइयों से कैसे निपटा जाए। आधिकारिक समाचारपत्र में एक संपादकीय में कहा गया कि उत्तर कोरिया के सैन्य कमांडर और सैनिकों को किम की रक्षा करने के लिए एक अभेद्य किले और बुलेटप्रूफ दीवार की भांति बन जाना चाहिए। संपादकीय में एक आधुनिक और उन्नत सेना बनाने की बात कही गई है जो ‘हमारे देश और लोगों की रक्षा का भरोसमंद अभिभावक’ हो।
उत्तर कोरिया इससे पहले भी मुश्किल समय में किम के नेतृत्व में आगे बढ़ने की अपील अपने नागरिकों से कर चुका है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि किम अपने 10 साल के शासन में कोविड-19 महामारी और संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधों और अपने कुप्रबंधन की वजह से सबसे मुश्किल समय का सामना कर रहे हैं।