सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : कंगना रनोट अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, कंगना प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने अयोध्या गई थीं। इस दौरान EaseMyTrip के को- फाउंडर निशांत पिट्टी के साथ उनकी एक फोटो वायरल की जा रही है। कुछ लोगों ने कंगना और निशांत के डेटिंग की अफवाह फैला दी। जिसके बाद कंगना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस अफवाह का खंडन करते हुए पोस्ट शेयर किया है।

उन्होंने लिखा- मेरी मीडिया से विनती है कि गलत खबरें न फैलाएं। निशांत जी हैपिली मैरिड हैं और मैं किसी और को डेट कर रही हूं। सही समय का इंतजार करिए…हमें शर्मिंदा न करें। एक्ट्रेस ने कहा कि किसी लड़की का नाम हर दिन नए लड़के से जोड़ना, सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने साथ में फोटो क्लिक करवाई। ये सही नहीं है। प्लीज ऐसा मत करिए।

प्राण प्रतिष्ठा समारोह में साथ देखे गए थे

कंगना रनोट 22 जनवरी को अयोध्या में हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने पहुंचीं थी। वहीं कंगना को निशांत पिट्टी के साथ देखा गया, जिसके बाद उनके डेटिंग की अफवाहें फैलने लगी। इसी के चलते एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी बात रखी।

बता दें कंगना और निशांत को साथ में 2 बार श्रीराम जी के मंदिर देखा गया। उद्घाटन समारोह के दिन कंगना और निशांत को मंदिर परिसर में पोज देते देखा गया। उद्घाटन के एक दिन बाद भी मंगलवार को कंगना और निशांत ने एक बार फिर साथ में मंदिर का दौरा किया।

बता दें कुछ दिनों पहले भी कंगना को एक मिस्ट्री बॉय के साथ देखा गया था। इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें एक अच्छा दोस्त और स्टाइलिस्ट बताकर अफवाहों को खारिज कर दिया था।

कंगना के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

कंगना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इमरजेंसी’ के लिए तैयारी कर रही हैं। इस फिल्म में वो लीड एक्ट्रेस हैं, जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी। इतना ही नहीं फिल्म की निर्देशक भी वही हैं।

कौन हैं निशांत पिट्टी

निशांत पिट्टी, ने साल 2000 में ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म EaseMyTrip की शुरुआत की थी, आज निशांत भारत के फेमस एयर ट्रैवलिंग बुकिंग वेबसाइट के को फाउंडर हैं। फॉर्च्यून इंडिया ने 2023 में इस प्लेटफॉर्म की ग्रॉस बुकिंग रेवेन्यू को 3,716 करोड़ रुपए और पीएटी को 106 करोड़ रुपए बतया। उन्होंने बताया कि ये प्लेटफॉर्म बहुत पॉपुलर है। इसके अलावा वो बॉलीवुड में बतौर को-प्रोड्यूसर भी काम कर चुके हैं।