भोपाल । अर्न इंडिया मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी मध्यप्रदेश में दो सौ करोड का ‎निवेश करेगी। इससे प्रदेश के दो हजार बेरोजगारों को रोजगार ‎मिलेगा। कंपनी एलइडी और स्मार्ट होम प्रोडक्ट की इकाई स्थापित करेगी। इंदौर के आसपास कंपनी एलइडी और स्मार्ट होम प्रोडक्ट इकाई स्थापित करेगी। इसके लिए कंपनी के प्रतिनिधियों ने इंदौर और आसपास के औद्योगिक क्षेत्रों का भ्रमण भी कर लिया है। कंपनी के संस्थापक सीईओ शाई लेविटिन, सह संस्थापक आइरिस लेविटिन ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मंगलवार को मंत्रालय में मुलाकात की। निवेश प्रस्ताव की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इकाई स्थापित होने से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष तौर पर दो हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलेगा।

मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि प्रदेश में किसी भी तरह की औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए राज्य सरकार आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। कोरोना संकट के बाद आर्थिक और वित्तीय क्षेत्र को जिस संबल की आवश्यकता है, उसे प्रदान करने में राज्य सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। इस दौरान उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला प्रस्तावित निवेश को लेकर चल रही प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। प्रतिनिधिमंडल में अर्न इंडिया मैन्यूफेक्चरिंग के निदेशक व्यवसाय अरशद कुरैशी, निदेशक विनिर्माण शैलेश शर्मा और निदेशक भारत आकाश सिंघल उपस्थित थे। वहीं, मुख्यमंत्री से मंत्रालय में प्रदेश गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड के उपाध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि बोर्ड गौ संवर्धन एवं संरक्षण से जुड़ी योजनाएं तैयार करके जल्द लागू करेगा। गोपालन एवं पशु संवर्धन बोर्ड मध्यप्रदेश में गौ संरक्षण के क्षेत्र में नई योजनाएं बनाने और उन्हें पूरे प्रदेश में लागू करने के बारे में ‎विचार कर रहा है।