आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवडर्स ने कहा कि साउथ अफ्रीका पर मिली ऐतिहासिक जीत कोई तुक्का नहीं है और अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस करने पर उनकी टीम वर्ल्ड कप में किसी भी टीम को हरा सकती है।

वहीं दूसरी तरफ, साउथ अफ्रीका के कोच रॉब वॉल्टर ने हार के लिए डैथ ओवरों में खराब बॉलिंग और बैटिंग में खराब शुरूआत को जिम्मेदार ठहराया है।

हम हर मैच में रणनीति के साथ उतरते हैं- एडवडर्स

एडवडर्स ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, हम हर मैच में रणनीति के साथ उतरते हैं और जीतने की पूरी कोशिश करते हैं। हम अपना बेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं और ऐसा करने पर किसी भी टीम को हरा सकते हैं।

उन्होंने आगे कहा, क्वालिफाई करने के बाद हमने तय कर लिया था कि क्या करना है। हम यहां सिर्फ वर्ल्ड कप का मजा लेने नहीं आए हैं। हम यहां जीतने आए हैं।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्कॉट एडवडर्स का परफॉर्मेंस…

खराब शुरूआत का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा- वॉल्टर ​​​​​​​

​​​​​​​वॉल्टर ने मैच के बाद कहा, 140 रन पर सात विकेट लेने के बाद मैच पर नियंत्रण में हो जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं कर पाना निराशाजनक है। उसके बाद से मैच हमारे हाथ से निकल गया।

उन्होंने कहा, बल्लेबाजी में भी हम 245 रन नहीं बना सके। खराब शुरूआत का हमें खामियाजा भुगतना पड़ा।

नीदरलैंड टीम ने साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया

​​​​​​​नीदरलैंड टीम ने मंगलवार को साउथ अफ्रीका को 38 रन से हराया। डच टीम की वर्ल्ड कप के इतिहास में टेस्ट खेलने वाले किसी देश के खिलाफ पहली जीत थी। यह मैच बारिश के कारण 43 ओवर का किया गया था।

पॉइंट्स टेबल : साउथ अफ्रीका तीसरे स्थान पर कायम, नीदरलैंड नंबर-9 पर आया

नीदरलैंड की जीत के बाद वर्ल्ड कप ओपन स्थिति में है, यानी उन टीमों के पास वापसी के मौके हैं, जो शुरुआती मैच हार गईं थीं। यह नीदरलैंड की वर्ल्ड कप में पहली जीत है। मौजूदा सीजन में भी डच टीम ने पहली जीत हासिल की। अब टीम के खाते में 2 अंक हैं।

दूसरी ओर, इस हार से साउथ अफ्रीका को कोई नुकसान नहीं हुआ है। टीम के पास 3 मैच के बाद 4 अंक हैं। फिलहाल, भारतीय टीम 6 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल के टॉप पर है।