गुना । मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा जारी निर्देशानुसार जिला कलेक्‍ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में जिला स्‍तरीय जनसुनवाई की गयी। कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा विभिन्‍न विभागों से संबंधित समस्‍याएं लेकर आए आवेदकों की समस्‍याएं सुनी, उनसे बात की और निराकरण संबंधी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इस दौरान कुल 125 आवेदन प्राप्‍त हुए।

जिला स्‍तरीय जन सुनवाई के दौरान मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निलेश परीख, अपर कलेक्‍टर विवेक रघुवंशी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमति सोनम जैन, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री अंकिता जैन सहित अन्‍य अधिकारियों ने आवेदकों की विभिन्‍न समस्‍याओं से संबंधित आवेदन लिए।
नागरिकों ने कलेक्‍टर फ्रेंक नोबल ए. के समक्ष सीमांकन, राशन, फसल क्षति का मुआवजा, प्रधानमंत्री आवास, खाद्यान्‍न, विद्युत, पेंशन सहित विभिन्‍न शिकायतें प्रस्‍तुत की। जिनके संबंध में कलेक्‍टर ने संबंधित अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए।