पेरिस। कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की तेज रफ्तार से यूरोप में कोहराम मचा है। ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों की चिंता के बीच फ्रांस ने ब्रिटेन से आने-जाने के लिए यात्रा पर रोक लगाने की घोषणा की। साथ ही यात्रा के लिए कारणों की सीमा तय करते हुए फ्रांस पहुंचने पर 48 घंटे की आइसोलेशन को अनिवार्य कर दिया है। ब्रिटेन में बुधवार को कोरोनो वायरस के रिकॉर्ड मामले मिले हैं।

जिसके बाद पूरी दुनिया में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता बढ़ गई है। फ्रांस के प्रधानमंत्री जीन कैस्टेक्स ने कहा कि ब्रिटेन में ओमिक्रॉन वेरिएंट के तीव्र प्रसार के मद्देनजर शुक्रवार मध्यरात्रि के बाद शनिवार से ये उपाय प्रभावी होंगे। फ्रांस सरकार के एक प्रवक्ता ने स्थानीय मीडिया से कहा कि ब्रिटेन से पर्यटन और कारोबारी यात्राएं पूरी तरह से बंद रहेगी और ब्रिटेन से आने वाले यात्रियों को 24 घंटे पुरानी कोविड निगेटिव रिपोर्ट पेश करनी होगी।

अचानक उठाए गए इस कदम से यात्रा करने वाले दोनों देशों के परिवारों और अन्य लोगों की यात्रा योजना प्रभावित होगी। कुछ यात्रियों ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित होने को लेकर सवाल खड़ा किया है। वहीं, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के प्रवक्ता मैक्स ब्लेन ने कहा कि जॉनसन की इस कदम को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से कोई चर्चा नहीं हुई थी और ब्रिटेन की इस तरह की जवाबी उपाय की कोई योजना नहीं है।

ब्रिटेन में बुधवार को कोविड-19 के 78,610 नए मामले पाए गए, जो देश में अब तक के सर्वाधिक दैनिक मामले हैं। संक्रमण के नए मामलों के लिए कोरोना वायरस के डेल्टा वेरिएंट के साथ-साथ ओमिक्रॉन वेरिएंट भी मुख्य रूप से जिम्मेदार है। इससे पहले, ब्रिटेन में सर्वाधिक दैनिक मामले आठ जनवरी को सामने आए थे। उस समय 68,053 नए मामले पाए गए थे।

इस बीच, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान सचेत किया कि ओमिक्रॉन से संक्रमण के मामले दो से भी कम दिनों में दोगुने हो रहे हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि कोविड-19 रोधी टीकों की बूस्टर खुराक देने की मुहिम से इससे निपटने में मदद मिलेगी। नवंबर के अंतिम हफ्ते में मिला ओमिक्रॉन वेरिएंट अबतक दुनिया के 70 से अधिक देशों में फैल चुका है। भारत में भी ओमिक्रॉन के 78 मामले सामने आ चुके हैं। सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र, जबकि दूसरे पर राजस्थान है।

यूनिवर्सिटी ऑफ हॉन्ग कॉन्ग के वैज्ञानिकों ने भी दावा किया है कि ओमिक्रॉन वैरियंट कोरोना वायरस के मुकाबले 70 फीसदी से ज्यादा अधिक संक्रामक है। यूरोपीय आयोग (ईयू) की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयन ने बुधवार को कहा कि ओमिक्रॉन मध्य जनवरी तक 27 देशों के संघ क्षेत्र में हावी हो सकता है। उन्होंने विश्वास जताया कि ईयू के पास बीमारी से लड़ने के लिए ताकत और साधन पहले से मौजूद है। ब्रिटेन में सोमवार से 30 साल के अधिक उम्र के लोगों को कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज देने का काम शुरू हो गया है। ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि यह देश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप को नियंत्रित करने के लिए उठाए गए कदमों में से यह एक है। इंग्लैंड के राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने कहा कि देश में 30 से 39 साल उम्र के 75 लाख लोग हैं, जिनमें से 35 लाख लोग सोमवार से बूस्टर खुराक के लिए पात्र हैं।