आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : एक्टर रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना एक साथ डबिंग स्टूडियो से बाहर आते दिखाई दिए। दोनों एक्टर एक साथ फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाले हैं। वैसे को फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी लेकिन फिल्म में किरदारों के इंटेंस लुक देखकर ही उनके फैंस एक्साइटेड हो गए हैं। हाल ही में फिल्म का गाना भी रिलीज किया गया था।

वहीं एयरपोर्ट पर साउथ एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया नजर आई हैं। वो ब्लैक को-ऑर्ड सेट पहने ओपन हेयर में दिखाई दीं। तमन्ना एक्टर विजय वर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अपने रिश्ते को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। इनकी जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं।