सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भोपाल मंडल रेल प्रबंधक श्री देवाशीष त्रिपाठी ने ट्रेन संख्या 20911 नागपुर वंदे भारत एक्सप्रेस के लोकोमोटिव में भोपाल से इटारसी तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलखंड पर ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग सिस्टम, कर्व एवं क्रॉसिंग पॉइंट्स की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गति प्रतिबंधों, संरक्षा मानकों एवं परिचालन से संबंधित विभिन्न पहलुओं की समीक्षा की गई।
इटारसी स्टेशन निरीक्षण – अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हो रहे पुनर्विकास कार्यों का जायजा
इटारसी स्टेशन पहुंचने पर डीआरएम श्री देवाशीष त्रिपाठी ने स्टेशन पर यात्री सुविधाओं, स्वच्छता, सुरक्षा और पुनर्विकास कार्यों का गहन निरीक्षण किया। चूंकि इटारसी स्टेशन को “अमृत भारत स्टेशन योजना” के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है, इसलिए उन्होंने निर्माणाधीन संरचनाओं, यात्री सुविधाओं के उन्नयन, वेटिंग हॉल, प्लेटफॉर्म, फुट ओवर ब्रिज, लिफ्ट और एस्केलेटर की प्रगति का मूल्यांकन किया। साथ ही, उन्होंने स्टेशन परिसर में सफाई व्यवस्था की बारीकी से जांच की और संबंधित अधिकारियों को यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा एवं स्वच्छता बनाए रखने के निर्देश दिए।
लॉबी एवं रनिंग रूम का निरीक्षण – लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलटों से चर्चा
इसके बाद डीआरएम ने क्रू लॉबी का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने लोको पायलटों एवं सहायक लोको पायलटों से संरक्षा व परिचालन संबंधी चर्चाएं कीं। इस दौरान उन्होंने सेफ्टी ऑपरेशंस, ट्रेन संचालन में सावधानियां, SPAD (सिग्नल पास्ड एट डेंजर) की रोकथाम एवं लोको पायलटों के लिए पर्याप्त विश्राम की आवश्यकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। उन्होंने कर्मचारियों से ड्यूटी शेड्यूल, विश्राम अवधि, सिग्नलिंग नियमों का पालन एवं संरक्षा संबंधी किसी भी प्रकार की समस्याओं पर फीडबैक लिया।
इसके बाद डीआरएम ने रनिंग रूम का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने क्रू को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, उनके विश्राम कक्षों की स्थिति एवं उन्हें दिए जाने वाले भोजन की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने सुनिश्चित किया कि रनिंग स्टाफ को पर्याप्त आराम एवं पौष्टिक भोजन मिले ताकि वे ट्रेन संचालन के दौरान सतर्क और दक्ष रह सकें।
इटारसी स्टेशन पर परिचालन संरक्षा निरीक्षण – पॉइंट्समैन से चर्चा
इटारसी स्टेशन पर ट्रैक का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने ट्रैक क्रॉसिंग, इंटरलॉकिंग सिस्टम, पॉइंट्स एवं स्विचों की कार्यक्षमता को जांचा। उन्होंने मालगाड़ियों के संचालन, रेक मूवमेंट, शंटिंग प्रक्रियाओं एवं संरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान दिया। इस दौरान उन्होंने पॉइंट्समैन से भी बातचीत की और उनके कार्य से जुड़े संरक्षा संबंधी मुद्दों को समझा।
वैगन रिपेयर शेड का निरीक्षण – माल डिब्बों की मरम्मत और रखरखाव प्रक्रिया की समीक्षा
इटारसी स्थित वैगन रिपेयर शेड का निरीक्षण करते हुए डीआरएम ने माल डिब्बों की मरम्मत, ब्रेकिंग सिस्टम, एक्सल लोड और संरक्षा उपकरणों की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने वैगन मेंटेनेंस से जुड़े कर्मियों से बातचीत कर उनकी कार्यप्रणाली को समझा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता श्री पी.एस. रघुवंशी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (दक्षिण) श्री अभिषेक मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (कर्षण परिचालन) श्री सचिन शर्मा ,वाणिज्य प्रबंधक श्री पंकज कुमार दुबे, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी श्री ममलेश यादव सहित अन्य अधिकारी और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
इटारसी से भोपाल तक पुनः फुटप्लेट निरीक्षण
निरीक्षण पूर्ण करने के बाद डीआरएम ने ट्रेन संख्या 12721 दक्षिण सुपरफास्ट एक्सप्रेस के लोकोमोटिव में इटारसी से भोपाल तक फुटप्लेट निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रेलखंड की संरचना, ट्रैक मेंटेनेंस, सिग्नलिंग प्रणाली, ब्रिज एवं सुरक्षात्मक उपायों की समीक्षा की।
डीआरएम का संदेश – संरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
निरीक्षण के उपरांत डीआरएम श्री देवाशीष त्रिपाठी ने कहा कि यात्री सुविधाओं में सुधार, संरक्षा सुनिश्चित करने एवं रेलवे कर्मचारियों की कार्य स्थिति को बेहतर बनाने के लिए भोपाल मंडल निरंतर कार्यरत है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और यात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाएं।
#भोपालइटारसी #रेलवेनिरीक्षण #DRMBhopal #IndianRailways #FootplateInspection