दृश्यम 2 और भेड़िया ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है. ऐसा लग रहा है जैसे लोगों पर बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) का जादू फिर से चल गया है. इस वीकेंड पर दोनों फिल्मों की कुल कमाई 65 करोड़ रुपये हुई. दोनों ही फिल्में लोगों को पसंद आ रही हैं.

दृश्यम 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

अजय देवगन (Ajay Devgn) की फिल्म दृश्यम 2 ने लोगों के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी पकड़ बनाई हुई है. दृश्यम 2 ने पहले हफ्ते में 103.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी. दूसरे शुक्रवार में 7.75 करोड़ रुपये, दूसरे शनिवार में 14 करोड़ रुपये, दूसरे रविवार में 17.50 करोड़ रुपये और दूसरे सोमवार में 5.50 करोड़ रुपये की कमाई हुई. यानी फिल्म (Drishyam 2) अब तक 148.25 करोड़ रुपये नेट कमा चुकी है. 

भेड़िया की कुल कमाई

भेड़िया (Bhediya) ने सभी भाषाओं को मिलाकर शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये कमाए जबकि शनिवार को 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की. रविवार की बात की जाए तो मूवी ने 11 करोड़ रुपये की कमाई की. सोमवार को भेड़िया ने 3.50 करोड़ रुपये कमाए. यानी भेड़िया ने कुल 31 करोड़ रुपये नेट की कमाई की है. भेड़िया और दृश्यम 2 की तुलना (Comparison) की जाए तो जाहिर तौर पर इस बार अजय देवगन ने बाजी मार ली है.   

ऑडियंस को क्या पसंद आया?

दृश्यम 2 विदेशी बॉक्स ऑफिस (Box Office) पर भी बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है. वहीं वरुण धवन और कृति सैनन की मूवी भेड़िया ने कम नंबरों से शुरुआत की और वीकेंड में ऑडियंस का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. ऑडियंस के दिलों पर दृश्यम 2 की स्टोरी राज कर रही है. भेड़िया मूवी भी लोगों को थिएटर्स (Theaters) तक खींचने की पूरी कोशिश कर रही है.