सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क– इंटीग्रेटेड ट्रेड– न्यूज़ भोपाल: टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि रोहित शर्मा ने रिटायर्ड आउट होकर रविचंद्रन अश्विन जैसी चालाकी दिखाई। रोहित अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी-20 के पहले सुपर ओवर में रिटायर्ड आउट होकर पवेलियन चले गए थे, ताकि उनकी जगह तेज भागने वाले रिंकू सिंह क्रीज पर आ सकें।
मैच के दौरान ये साफ नहीं हो सका था कि रोहित रिटायर्ड हर्ट हुए थे या रिटायर्ड आउट। द्रविड़ के बयान की मानें तो रोहित रिटायर्ड आउट हो कर ही पवेलियन लौटे थे। यानी नियमों के अनुसार वह दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग नहीं कर सकते थे। बावजूद इसके उन्होंने बैटिंग की और टीम के लिए 11 रन बनाए।
जानते हैं आखिर मामला शुरू कैसे हुआ?
बुधवार को बेंगलुरु को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत ने अफगानिस्तान को तीसरे टी-20 में हराया। रोमांच से भरे मुकाबले में दोनों टीमें अपने 20-20 ओवर बैटिंग करने के बाद 212-212 रन ही बना सकीं। नतीजे के लिए सुपर ओवर कराया गया, अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 16 रन बनाए।
भारत से सुपर ओवर में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल बैटिंग करने आए। शुरुआती 5 बॉल पर 15 रन बनाने के बाद भारत को एक बॉल पर 2 रन की जरूरत थी। यहां नॉन-स्ट्राइकर एंड पर मौजूद रोहित दौड़कर पवेलियन लौट गए और उनकी जगह तेज भागने वाले रिंकू सिंह क्रीज पर आए। आखिरी बॉल यशस्वी के बैट से लगकर विकेटकीपर के हाथों में गई और भारत को एक ही रन मिल सका।
दूसरे सुपर ओवर में भी बैटिंग करने आए रोहित
पहला सुपर ओवर भी टाई हो गया। नतीजे के लिए दूसरी बार सुपर ओवर कराया गया। इस बार भारत की पहले बैटिंग आई और टीम से रिंकू के साथ रोहित बैटिंग करने आ गए। नियमों के अनुसार एक सुपर ओवर में आउट हो चुका बैटर दूसरे सुपर ओवर में बैटिंग नहीं कर सकता। अगर बैटर रिटायर्ड आउट हुआ तब भी बैटिंग करने के लिए उसे विपक्षी टीम के कप्तान से परमिशन लेनी पड़ेगी, लेकिन बेंगलुरु में इब्राहिम जादरान से परमिशन के बिना ही रोहित ने बैटिंग की और 11 रन भी बना दिए।
भारत से मिले 12 रन के टारगेट के सामने अफगानिस्तान 3 गेंद में एक ही रन बना सका और 2 विकेट गंवा दिए। टीम मुकाबला हार गई और मैच के बाद रोहित के पवेलियन लौटने के बावजूद बैटिंग करने पर कॉन्ट्रोवर्सी हो गई।
जोनाथन ट्रॉट बोले- हमें कुछ बताया ही नहीं गया
अफगानिस्तान के कोच जोनाथन ट्रॉट ने मैच के बाद कहा, ‘इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली बार ही 2 सुपर ओवर हुए। इसलिए नियमों के बारे में किसी को ज्यादा जानकारी नहीं थी। हमें रोहित के दोबारा बैटिंग करने के बारे में कुछ भी नहीं बताया गया।
हम अजमतुल्लाह ओमरजई से दूसरे सुपर ओवर में भी बॉलिंग कराना चाहते थे। लेकिन नियमों के कारण वह लगातार 2 सुपर ओवर में बॉलिंग नहीं कर सकते थे। इसलिए फरीद अहमद ने बॉलिंग की और उन्होंने अच्छी कोशिश की। मैं बस यही कहना चाहूंगा कि हम अच्छा खेले।’