सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि टीम पहली पारी में 70-80 रन कम बनाने के कारण हारी। भारत ने हैदराबाद टेस्ट की पहली पारी में 190 रन की बढ़त बनाने के बावजूद 28 रन से मुकाबला गंवा दिया।

दूसरी ओर, रविवार को मैच के बाद इंग्लैंड टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि ये उनके कप्तानी करियर की सबसे बड़ी जीत है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट की सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा।

किसी ने बड़ी पारी नहीं खेली- द्रविड़

द्रविड़ ने कहा, ‘चौथे दिन पिच बैटिंग के लिए मुश्किल थी। मैं बल्लेबाजों की ज्यादा गलती नहीं मानूंगा लेकिन मुझे लगता है हमने दूसरे दिन पहली पारी में 70 रन कम बनाए, उस वक्त पिच बैटिंग के लिए अच्छी थी। बैटर्स ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कोई भी बड़ा स्कोर नहीं बना सका। किसी ने शतक नहीं लगाया, कोई बड़ी पारी नहीं खेल सका। इसलिए हम पहली पारी में 70-80 रन से पीछे रह गए।

पोप ने बेहतरीन बैटिंग की

द्रविड़ बोले- ‘हमारे पास 231 रन का टारगेट नहीं होना चाहिए था। पोप ने बेहतरीन पारी खेलकर इंग्लैंड को इतने बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्हीं की पारी दोनों टीमों के बीच अंतर रही। उन्होंने रिस्की शॉट्स खेले और लगातार रन बनाए। उस तरह की पिच पर 196 रन बनाना शानदार है, वो भी तब जब टीम का कोई और बैटर फिफ्टी भी नहीं लगा सका।’

‘मैंने किसी टीम को इतने शानदार स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते नहीं देखा। क्वालिटी बॉलिंग लाइन-अप के सामने ऐसे शॉट्स खेलना मुश्किल रहता है। हम अब इन शॉट्स के खिलाफ बेहतर प्लान के साथ बॉलिंग करेंगे।’

हार्टले की बॉलिंग भी शानदार

द्रविड़ ने कहा, ‘लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ चौथे दिन की पिच पर पैरों का इस्तेमाल करना रिस्की होता है। इन कंडीशन में स्वीप और रिवर्स स्वीप से ही ज्यादा रन बनते हैं। हम आगे के मैचों में बेहतर प्लान के साथ बैटिंग पर भी ध्यान देंगे।’

स्टोक्स के लिए रही सबसे बड़ी जीत

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि ये उनके कप्तानी करियर की सबसे बड़ी जीत है। स्टोक्स ने जून 2022 में इंग्लैंड टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। वह बोले, ‘मेरी कप्तानी में हमने कई बेहतरीन मैच जीते, कुछ मैच तो बहुत ही शानदार रहे। लेकिन इस बार जिस तरह की टीम और पिच के खिलाफ खेलकर हम जीते, 100% यह ही मेरी कप्तानी में सबसे बड़ी जीत है।

पहली पारी की गलतियों से मैंने सीखा, मैंने देखा कि भारत के स्पिनर्स ने किस तरह बॉलिंग की। उनकी ही फील्ड पोजिशन देखकर मैंने दूसरी पारी में फील्ड सेट की और ये काम कर गई। पोप और हार्टले ने दूसरी पारी में बेहतरीन कमबैक किया। एक टीम के रूप में हम शानदार खेले।’