कोरबा कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ जाकर रासेयो इकाई के वरिष्ठ स्वयंसेवक जय प्रकाश पटेल का राज्य स्तरीय श्रेष्ठ स्वयंसेवक पुरस्कार हेतु प्रतिवेदन अटल बिहारी वाजपेयी विवि के रासेयो कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मनोज सिन्हा को भेंट प्रदान की। अटल बिहारी अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के राशियों कार्य समन्वयक को रासेयो इकाई के द्वारा महाविद्यालय तथा गोदग्राम में संपादित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की। डॉ. प्रशान्त ने कहा कि यदि हम सकारात्मक विचारधारा से ओतप्रोत रहेंगे तभी समाज के बीच जाकर रचनात्मक कार्यों को पुरा कर सकते हैं, जिसकी सदैव संभावनाएं रहती हैं।
डॉ. प्रशांत बोपापुरकर ने विश्वविद्यालय में कुलपति से भी कमला नेहरू महाविद्यालय परिवार की आवश्यकताओ और महाविद्यालय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर स्वर्ण जयंती वर्ष में भविष्य की कार्य योजनाओं के संबंध में चर्चा की।
महाविद्यालय प्राचार्य ने कुलपति से आग्रह किया कि कोरबा जिले के प्रथम स्थापित (1971) महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा लिए गए गोदग्राम सोनपुरी में आकर हम सब को उपकृत करें। महाविद्यालय द्वारा गोदग्राम सोनपुरीपाली में 2018 से स्थायी निर्माण, आंगनबाड़ी में पोषण वाटिका, प्राथमिक विद्यालय में रसोई वाटिका, कोरोना संक्रमण काल मे आयुर्वेदिक काढ़े का प्रचार, यूनिसेफ के सहयोग से ब्लू ब्रिगेड अभियान के तहत ग्राम पाली के बच्चों व किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, टीकाकरण, बाल अधिकार व बाल संरक्षण के लिये अक्टूबर 2020 से जनवरी 2021 तक प्रेरित करने का कार्य किया।
जल संरक्षण के प्रति ग्रामवासियों को संदेश देने के उद्देश्य से 03 स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग पिट का निर्माण किया गया। इसके साथ ही स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप के अंतर्गत पाली सोनपुरी के अलावा पडनिया व चन्द्रनगर आदि ग्रामों में शौचालय निर्माण में सहयोग, जल निकासी की समुचित व्यवस्था, कचड़ों के उचित प्रबंधन आदि के लिये नारा लेखन, वाल पेंटिंग, रैली, नुक्कड़ नाटक, व्यक्तिगत संपर्क आदि कार्यक्रम आयोजित किये गए।
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वयंसेवकों ने गोदग्राम के 75 परिवारों के घर जाकर आजादी का संदेश पहुंचाते हुए देश व समाज के विकास में संकल्पित होकर कार्य करने हेतु ग्रामवासियों को प्रेरित करने का कार्य प्रारंभ किया है।