भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद चुने जाने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल मुरूगन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से सौजन्य भेंट की। इस दौरान डॉ मुरूगन ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को एक पुस्तक भी भेंट की।
राज्यसभा सदस्य बनने के बाद प्रधानमंत्री श्री मोदी से पहली भेंट के दौरान डॉ. मुरूगन ने प्रधानमंत्री जी को थिरुक्कुरल पर्ल्स आफ इंस्पिरेशन नामक पुस्तक की प्रति भेंट की। इस दौरान डॉ. मुरूगन ने प्रधानमंत्री श्री मोदी से मार्गदर्शन का आग्रह किया ताकि वह उनके गतिशील नेतृत्व में काम करते हुए प्रभावी तरीके से देश की जनता की सेवा कर सकें।