सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आईआईटी जम्मू ने 15 से 17 फरवरी 2025 तक तीन दिवसीय उद्यमिता और नवाचार कार्यक्रमों की सफलतापूर्वक मेजबानी की, जिसमें देशभर से उद्योग जगत के नेताओं, निवेशकों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों और छात्रों को एक मंच पर लाया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण माननीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह की उपस्थिति रही, जिन्होंने मुख्य अतिथि के रूप में छात्रों, शिक्षकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों से संवाद किया तथा राष्ट्रीय प्रगति में अनुसंधान और नवाचार के महत्व को रेखांकित किया। उद्यमोत्सव 2025, नव-प्रवर्तन एक्सपो, और प्रज्ञान जैसे कार्यक्रमों ने आईआईटी जम्मू की अनुसंधान, तकनीकी प्रगति और उद्यमिता विकास को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया।

उद्यमोत्सव 2025:

15 फरवरी को आयोजित उद्यमोत्सव 2025 का उद्देश्य छात्रों और उद्योग जगत के बीच समन्वय स्थापित कर उद्यमशीलता को बढ़ावा देना था। इस कार्यक्रम में उच्च प्रभाव वाली चर्चाएँ, प्रतिस्पर्धाएँ और संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। फाउंडर्स पैनल डिस्कशन में प्रमुख उद्यमियों ने स्टार्टअप के विस्तार, फंडिंग रणनीतियों और बाजार की चुनौतियों से निपटने के तरीकों पर अपने अनुभव साझा किए। पिचर्स प्रतियोगिता में छात्रों को अपने व्यावसायिक विचार प्रस्तुत करने का मंच मिला, जबकि CXO राउंडटेबल ने प्रतिभागियों को रणनीतिक निर्णय लेने की व्यावहारिक समझ प्रदान की।

उद्यमोत्सव का एक प्रमुख आकर्षण वेंचर इन्वेस्टिंग मास्टरक्लास था, जिसे मास्टर्स यूनियन के साक्षम कोटिया ने संचालित किया, जहाँ छात्रों को निवेश रणनीतियों की गहन जानकारी दी गई। इन्फ्लुएंसर्स कनेक्ट सत्र में डिजिटल उद्यमियों और कंटेंट क्रिएटर्स ने ब्रांडिंग और ऑडियंस एंगेजमेंट पर चर्चा की। इसके अलावा, आईपीएल ऑक्शन (रणनीतिक बोली प्रक्रिया) और ज़ेरोधा वार्सिटी क्विज (वित्तीय साक्षरता पर आधारित प्रश्नोत्तरी) जैसे संवादात्मक कार्यक्रमों ने आयोजन में रोमांचक तत्व जोड़े। इन्वेस्टर्स पैनल डिस्कशन में प्रमुख वेंचर कैपिटलिस्ट्स ने फंडिंग और व्यापार विस्तार पर गहरी जानकारी साझा की। खालिद वानी, यश जैन और ईशान सुकुल जैसे उद्यमियों और उद्योग जगत के दिग्गजों ने अपने अनुभव साझा किए, जिससे यह कार्यक्रम नवोदित उद्यमियों के लिए एक मूल्यवान सीखने का अवसर बन गया। उद्यमोत्सव का समापन हास्य कलाकार मधुर विरली के स्टैंड-अप कॉमेडी प्रदर्शन के साथ हुआ।

नव-प्रवर्तन एक्सपो:

16 और 17 फरवरी को आयोजित नव-प्रवर्तन एक्सपो में विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम प्रौद्योगिकी प्रगति को प्रदर्शित किया गया। इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता एवं रोबोटिक्स, नवीकरणीय ऊर्जा, स्वास्थ्य एवं जैव प्रौद्योगिकी, एयरोस्पेस एवं रक्षा प्रौद्योगिकी, जलवायु एवं कृषि तकनीक, कंप्यूटर विज्ञान एवं उन्नत विनिर्माण जैसे विषय शामिल थे। यह एक्सपो शैक्षणिक और औद्योगिक जगत के बीच सहयोगात्मक मंच के रूप में कार्य करता है और “प्रभाव के लिए प्रौद्योगिकी” के आईआईटी जम्मू के दृष्टिकोण को साकार करता है, जिसमें वास्तविक जीवन में उपयोगी नवाचारों को प्रदर्शित किया गया।

#आईआईटीजम्मू #नवाचार #तकनीक #जितेंद्रसिंह #शिक्षा