भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज भोपाल प्रवास पर आए देव संस्कृति विश्वविद्यालय, हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या और श्रीमती शेफाली पंड्या ने  मुख्यमंत्री निवास पर सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह भी उपस्थित थी।

पंड्या दंपति ने मुख्यमंत्री श्री चौहान को अखिल विश्व गायत्री परिवार के संस्थापक वेद मूर्ति तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य की तस्वीर भेंट की। डॉ. पंड्या ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की हाल ही में हुई शांति कुंज  हरिद्वार यात्रा के लिए उनका आभार भी व्यक्त किया।