कोरबा जिले के कमला नेहरू महाविद्यालय के ग्रन्थालय विभाग के प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे डॉ. प्रशांत बोपापुरकर को महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में एक नई जिम्मेदारी दी गई। कोरबा जिले के सबसे पुराने वर्ष 1971 से स्थापित कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य पद का प्रभार श्री बोपापुरकर ने महाविद्यालय परिवार की उपस्थिति में प्राचार्य कक्ष में पूजा-अर्चना पश्चात डॉ.प्रशांत बोपापुरकर ने अपना पदभार ग्रहण किया। इस दौरान पूर्व प्रभारी प्राचार्य श्रीमती कमलजीत कौर एवं डॉ एस.के. शर्मा ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और शुभकामनाएं दी।

कमला नेहरू महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में डॉ. बोपापुरकर की पदस्थापना से महाविद्यालय के पूर्व छात्र एवं छात्र नेताओं में भी उत्साह दिखा। छात्र जितेन्द्र सिंह राजपूत, कमल दीवान, बादल सिंह राजपूत, माखन सिंह राजपूत द्वारा कॉलेज पहुंच कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दी गयी। छात्र नेता दीपक वर्मा एवं उनकी टीम ने भी उन्हें बधाई दी एवं मिठाई बाँटकर खुशी ज़ाहिर की। इसके साथ ही सेवानिवृत्त होने पर पूर्व प्राचार्य डॉ. सतीश शर्मा को विदाई दी गयी। इस अवसर पर भूतपूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुभाष विश्वकर्मा, पंकज शर्मा, अजहर अली, दिवाकर राजपूत, जुनैद मेमन, कमल दास, अमर जायसवाल, राहुल साहू, अभिषेक सिंह, सरवन जायसवाल, आकाश तिवारी सहित महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक एवं समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहे।