सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : औद्योगिक और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT), वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय, और जेके सीमेंट, जो ग्रे और व्हाइट सीमेंट के अग्रणी निर्माता हैं, के बीच एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इसका उद्देश्य नवाचार को बढ़ावा देना, उद्यमियों को सशक्त बनाना और भारत के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना है।

DPIIT के अनुसार, यह रणनीतिक सहयोग भारत को वैश्विक विनिर्माण केंद्र में बदलने की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह साझेदारी उत्पाद स्टार्टअप्स, इनोवेटर्स और उद्यमियों को अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर, उन्नत विनिर्माण और अनुसंधान सुविधाओं, मेंटरशिप अवसरों, पायलट प्रोजेक्ट्स और विश्वविद्यालय संसाधनों तक पहुंच प्रदान करेगी।

DPIIT के संयुक्त सचिव श्री संजीव सिंह ने इसे स्टार्टअप फ्रेंडली पहल बताते हुए कहा कि जेके सीमेंट के साथ इस तरह की तालमेल बनाना स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स के लिए एक अनुकूल वातावरण तैयार करने की दिशा में सही कदम है। उन्होंने यह भी कहा कि यह प्रयास नवोदित उद्यमियों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में मदद करेगा और नवाचार को प्रभावी समाधानों में बदलते हुए भारत को निर्माण और नवाचार के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनाएगा।

स्टार्टअप इंडिया के निदेशक, डॉ. सुमीत कुमार जरंगल ने इस रणनीतिक गठबंधन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह प्रोत्साहनात्मक पहल उद्यमशीलता को तेज करने, व्यवहार्य समाधान तैयार करने और सतत विकास को बढ़ावा देने के लिए अगले एक साल में कम से कम 10 स्टार्टअप्स और उद्यमियों को समर्थन देने का लक्ष्य रखती है।

जेके सीमेंट के संयुक्त प्रबंध निदेशक और सीईओ, श्री माधवकृष्ण सिंघानिया ने जेके सीमेंट की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा, “DPIIT के साथ साझेदारी हमारे राष्ट्र-निर्माण के प्रति अडिग समर्पण को दर्शाती है। साथ मिलकर, हम एक गतिशील और प्रतिस्पर्धात्मक विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को विकसित करने का लक्ष्य रखते हैं, जो भारत की आत्मनिर्भर और नवाचार-प्रधान अर्थव्यवस्था बनने की महत्वाकांक्षा को साकार करेगा। यह सहयोग भारत के विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को अभूतपूर्व ऊंचाइयों तक पहुंचाएगा, आर्थिक समृद्धि और तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देगा।”

#DPIIT #JKCement #StartupInnovation