शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाने के डांग खैरोना की विवाहिता द्वारा जहर खाकर आत्‍महत्‍या के मामले में पुलिस विवेचना में पता चला कि पति दूसरी शादी की बात कहता था।

इसी बात से दु:खी होकर पत्नी ने जहर खाकर जान दे दी थी। जानकारी के अनुसार आशा बाई पत्नी करन सिंह आदिवासी निवासी शाहबाद हाल निवास डांग खैरोना ने 13 फरवरी को जहर खा लिया था।

इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस विवेचना में पता चला कि पति करन सिंह आदिवासी दूसरी शादी की बात कहता रहता था। साथ ही दहेज की मांग भी करता था। पुलिस ने पति करन सिंह के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर लिया है।