भोपाल । दिवाली के लिए इस बार शहर में करीब 100 करोड़ रुपए के पटाखे बिकने आए हैं। यह पिछले साल के मुकाबले दोगुना हैं। पिछले साल कोरोना के कारण सिर्फ 50 करोड़ रुपए के पटाखे ही आए थे। इस बार व्यापारियों को अच्छी ग्राहकी की उम्मीद है। उनमें खासा उत्साह है। 25 अक्टूबर के बाद शहर में खुदरा पटाखा दुकानें भी सजने लगेंगी। अच्छी बात यह है कि शहर में इस बार प्रदूषण का स्तर भी कम ही रहेगा, क्योंकि पिछले साल के मुकाबले इस बार एक्यूआई 14 प्रतिशत कम है।
पटाखों का होलसेल बाजार सज चुका है। वहीं खुदारा व्यापारियों को एसडीएम कार्यालय से लाइसेंस मिलने के बाद सोमवार से बाजार शुरू होने की उम्मीद है। व्यापारियों के अनुसार पिछले साल जहां 50 करोड़ रुपए का कारोबार हुआ था। वहीं इस साल यह कारोबार 80 करोड़ रुपए का होने का अनुमान हैै। इस साल शहर के कारोबारियों ने लगभग 100 करोड़ रुपए के पटाखे ऑर्डर पर मंगवाए हैं।