सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :  टीम इंडिया के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर हो सकते हैं। हैदराबाद में पहले टेस्ट के चौथे दिन उन्हें हैमस्ट्रिंग में खिंचाव महसूस हुआ। पैर का स्कैन कराने के बाद उनकी रिपोर्ट्स आना बाकी है। रिपोर्ट्स आने के बाद ही कन्फर्म हो पाएगा कि उनकी चोट कितनी गंभीर है।

क्रिकबज की रिपोर्ट अनुसार, लम्बी सीरीज को ध्यान में रखते हुए जडेजा को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है। अगर वह बाहर बैठे तो कुलदीप यादव विशाखापट्टनम में उनकी जगह लेंगे।

रन आउट होने के बाद दर्द में नजर आए जडेजा

रवींद्र जडेजा हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स के डायरेक्ट हिट से रन आउट हो गए। पवेलियन लौटने के दौरान उन्हें चलने में दिक्कतें हुईं। मैच खत्म होने के बाद जडेजा ने हैदराबाद में ही अपने पैर का स्कैन करवाया।

जडेजा की स्कैन रिपोर्ट मुंबई इंस्टिट्यूट भेजी गई है, जहां सारे प्लेयर्स की स्कैन रिपोर्ट भेजी जाती है। रिपोर्ट आने के बाद सोमवार शाम तक ही कन्फर्म हो जाएगा कि जडेजा एक टेस्ट से बाहर होंगे या पूरी सीरीज से।

द्रविड़ बोले- फिजियो से बात करने के बाद फैसला लेंगे

कोच राहुल द्रविड़ ने कहा कि उन्होंने अब तक टीम के फिजियो से जडेजा की इंजरी पर बात नहीं की है। फिजियो से बात करने के बाद ही जडेजा के खेलने पर फैसला लेंगे।

क्रिकबज के अनुसार, जडेजा की चोट गंभीर नहीं है, उन्हें हल्का खिंचाव महसूस हुआ है। अगर वह दूसरा टेस्ट नहीं खेल सके तो तीसरा मुकाबला खेल सकेंगे। दूसरा मैच 2 फरवरी से विशाखापट्टन में और तीसरा मैच 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।

जडेजा ने पहले टेस्ट की पहली पारी में भारत के लिए सबसे ज्यादा 87 रन बनाए थे। उन्होंने मैच में कुल 5 विकेट भी झटके थे। अगर वह नहीं खेले तो टीम को बॉलिंग और बैटिंग के साथ उनकी फील्डिंग की कमी भी खलेगी।

कुलदीप ले सकते हैं जडेजा की जगह

जडेजा अगर दूसरा टेस्ट नहीं खेले तो कुलदीप यादव दूसरे टेस्ट की प्लेइंग-11 में उनकी जगह लेंगे। कुलदीप स्क्वॉड में शामिल चौथे स्पिनर हैं, उन्हें पहले टेस्ट की प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किया गया था। पहले टेस्ट में टीम ने जडेजा के साथ अक्षर पटेल और रविचंद्रन अश्विन को बतौर स्पिनर मौका दिया था।