सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बड़े मियां छोटे मियां की कमाई में दूसरे दिन लगभग 50% की गिरावट देखी गई। फिल्म ने दूसरे दिन 7.6 करोड़ की कमाई की है। फिल्म का टोटल डोमेस्टिक कलेक्शन 23.25 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में 55.14 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
इसके अलावा अजय देवगन की फिल्म मैदान ने दूसरे दिन सिर्फ 3 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म 10 अप्रैल की शाम को लिमिटेड स्क्रीन्स पर रिलीज हो गई थी। इस हिसाब से फिल्म का टोटल बिजनेस 10.1 करोड़ रुपए हो गया है।
शनिवार और रविवार को बढ़ सकती है फिल्म की कमाई
बड़े मियां छोटे मियां की कमाई में दूसरे दिन गिरावट जरूर देखी गई, लेकिन वीकेंड पर फिल्म फिर रफ्तार पकड़ सकती है। फिल्म को लेकर ज्यादातर रिव्यूज और रिस्पॉन्स पॉजिटिव हैं। जाहिर है कि शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई में उछाल देखने को मिल सकती है।
फिल्म 11 अप्रैल को ईद के मौके पर रिलीज हुई है।
अक्षय और टाइगर के लिए फिल्म का प्रदर्शन काफी अहम
अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के लिए बड़े मिया छोटे मियां का चलना काफी जरूरी है। इन दोनों की पिछली कुछ फिल्मों का प्रदर्शन सही नहीं रहा है। अक्षय की बात करें तो अक्टूबर 2023 में रिलीज उनकी फिल्म मिशन रानीगंज का टोटल कलेक्शन सिर्फ 33.74 करोड़ रुपए था।
इसके अलावा फरवरी 2023 में ही रिलीज उनकी फिल्म सेल्फी तो डिजास्टर रही थी। फिल्म ने 16.85 करोड़ रुपए का टोटल कलेक्शन किया था। अक्षय की पिछली पांच फिल्मों पर नजर डालें तो सिर्फ OMG-2 सुपरहिट रही थी। हालांकि इस फिल्म में उनका स्पेशल अपीयरेंस था।
टाइगर श्रॉफ का भी यही हाल रहा है। उनकी अंतिम हिट फिल्म वॉर थी। इसके बाद उनकी जो फिल्में आई हैं, वो हिट का टैग नहीं हासिल कर पाई हैं।
डांस के मामले में टाइगर काफी आगे हैं, लेकिन इस फिल्म में अक्षय कुमार ने भी जबरदस्त कदम थिरकाए हैं।
बड़े मियां छोटे मियां के आगे मैदान की हालत पस्त
बड़े मियां छोटे मियां के आगे अजय देवगन की फिल्म मैदान की हालत पस्त है। फिल्म दहाई का भी आंकड़ा नहीं पार कर पा रही है। अगर इसका क्लैश बड़े मियां छोटे मियां से नहीं होता, तो कमाई थोड़ी और बेहतर हो सकती थी।
अजय ने फिल्म में इंडियन फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रहे सैयद अब्दुल रहीम का किरदार निभाया है।
जहां तक बात अजय की पिछली फिल्मों के प्रदर्शन पर है तो पिछले महीने रिलीज हुई शैतान सुपरहिट रही थी। फिल्म ने 147.74 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था। मार्च 2023 में रिलीज उनकी फिल्म भोला का प्रदर्शन औसत था। फिल्म ने 82.04 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।