मुंबई । करण जौहर का फेमस शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने कहा कि मेरे पास शाहरुख खान , आमिर खान और सलमान खान को अपने शो में लाने के ताकत नहीं है। मालूम हो कि शो का सातवां सीजन 7 जुलाई से शुरू गया है।शो के बारे में बात करते हुए करण ने माना कि मशहूर हस्ती जो कुछ भी शो के दौरान कहते हैं उससे परेशानी तो होती है।

करण जौहर ने ‘कॉफी विद करण’ के पहले एपिसोड का ट्रेलर जारी कर दिया है। इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह नजर आ रहे हैं।इस शो के दौरान करण इन सितारों से पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवाल पूछते नजर आएंगे। एक इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा, ‘इस सीजन में तीनों खान नहीं आ रहे हैं।मेरे पास उन्हें लाने की पॉवर नहीं है।मैं उन्हें पार्टी के लिए बुला सकता हूं लेकिन अपने शो पर नहीं।मैं तो तीनों खान में से दो खान को मैनेज नहीं कर सकता।रणबीर ने भी कहा कि मैं नहीं आ रहा।उन्होंने कहा कि मैं कुछ कहूंगा तो परेशानी हो जाएगी इसलिए मैं नहीं आना चाहता.‘कॉफी विद करण’ साल 2004 से शुरू हुआ था और 6 सीजन सफलतापूर्व चले और हिट रहे।

अब सातवें सीजन का आगाज होने वाला है।करण का कहना है, ‘एक्टर्स कोई भी बात कहीं और कह सकते हैं लेकिन अगर मेरे शो पर कहा तो मुश्किल हो जाती है। लोग अटैक करने के लिए तैयार रहते हैं कि ‘कॉफी विद करण’ शो पर कहा था।मैं अपने शो की रेप्युटेशन की वजह से परेशान हूं’।बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जा रहा है।पहले सीजन से लेकर सातवें सीजन तक करण जौहर में काफी बदलाव आ गया है।शो के होस्ट करण का कहना है कि ‘सीजन 1 में तो मैं एक मासूम बच्चे जैसा था, जिसमें मुझे अपनी बहुत परवाह रहती थी, सीजन में बहुत ही बेबाकी और सहजता थी।