सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को अमेरिका आने का न्योता दिया है। डोनाल्ड ट्रम्प 4 फरवरी को व्हाइट में नेतन्याहू की मेजबानी करेंगे। मंगलवार को व्हाइट और नेतन्याहू ने इसकी जानकारी दी।

ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल में किसी विदेशी राजनेता की यह पहली आधिकारिक यात्रा होगी। इजराइल के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी किए गए बयान में नेतन्याहू ने कहा,

उन्हें इजराइल और उसके पड़ोसियों के बीच शांति लाने और दुश्मनों का मिलकर मुकाबला करने के लिए ट्रम्प से बातचीत का इंतजार है।

इससे पहले पिछले साल ट्रम्प और नेतन्याहू के बीच चार साल बाद मुलाकात हुई थी।

नेतन्याहू और उनकी पत्नी फ्लोरिडा में ट्रम्प के मार-आ-लागो रिसोर्ट में उनसे मिलने पहुंचे थे।
नेतन्याहू और उनकी पत्नी फ्लोरिडा में ट्रम्प के मार-आ-लागो रिसोर्ट में उनसे मिलने पहुंचे थे।

इजराइल-हमास में जंग खत्म करने पर 3 फरवरी से चर्चा

CNN की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका लगातार इजराइल और हमास पर सीजफायर जारी रखने को लेकर दबाव बनाए हुए है। इस लिहाज से ट्रम्प और नेतन्याहू के बीच होने वाली बैठक बेहद खास है। 19 जनवरी को इजराइल और हमास के बीच 15 महीने की जंग के बाद सीजफायर शुरू हुआ है।

इस दौरान बंधकों की अदलाबदली की जा रही है। 3 फरवरी से सीजफायर के अगले चरण पर चर्चा होनी है। इसका मकसद जंग को स्थायी तौर पर खत्म करना है।

दूसरी तरफ नेतन्याहू, अमेरिकी राष्ट्रपति से हथियारों की सप्लाई पर भी बात कर सकते हैं। बाइडेन ने अपने कार्यकाल में इजराइल पर दबाव बनाने के लिए भारी बमों की सप्लाई रोक दी थी।

ट्रम्प ने इस महीने शपथ लेने से पहले मिडिल ईस्ट में अपने स्पेशल रिप्रेजेंटेटिव स्टीव विटकॉफ इलाके में भेज दिया था।

ट्रम्प स्टीव विटकॉफ के जरिए इजराइल पर 20 जनवरी से पहले सीजफायर का दबाव बना रहे थे।
ट्रम्प स्टीव विटकॉफ के जरिए इजराइल पर 20 जनवरी से पहले सीजफायर का दबाव बना रहे थे।

सीजफायर के बाद नॉर्थ गाजा में लौटे फिलिस्तीनी

इजराइल-हमास के 15 महीने बाद 3 लाख से ज्यादा फिलिस्तीनी नागरिक रफा बॉर्डर और साउथ गाजा के इलाके से नॉर्थ गाजा की तरफ लौटे चुके हैं। 19 जनवरी को हुए सीजफायर के बाद 27 जनवरी को इजराइल ने फिलिस्तीनी नागरिकों नॉर्थ गाजा में लौटने की मंजूरी दी।

जंग शुरू होने के बाद 10 लाख से ज्यादा लोग साउथ की तरफ चले गए थे। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा में इजराइली हमलों से 47 हजार से ज्यादा लोगों मारे गए हैं, जबकि 1.10 लाख से ज्यादा घायल हुए हैं।

सीजफायर डील के तहत यह तय हुआ था कि इजराइल, 25 जनवरी से उत्तरी गाजा में फिलिस्तीनी लोगों को लौटने की अनुमति देगा। हालांकि इजराइल-हमास के बीच विवाद की वजह से इसमें 2 दिन की देरी हुई।

#डोनाल्ड_ट्रम्प #इजराइल #प्रधानमंत्री #अमेरिका #विदेश_नीति #राजनयिक_संबंध