सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आज ‘डॉन 3’ के मेकर्स ने फिल्म की लीड एक्ट्रेस की अनाउंसमेंट कर दी है। फरहान अख्तर और एक्सेल एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। कियारा आडवाणी को टैग करके कैप्शन लिखा- डॉन यूनिवर्स @kiaraaliaadvani में आपका स्वागत है।
‘डॉन 3’ में हुई कियारा आडवाणी की एंट्री
‘डॉन’ फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म ‘डॉन 3’ में शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह डॉन का किरदार निभाते नजर आएंगे। वहीं अब मेकर्स ने प्रियंका चोपड़ा की जगह कियारा आडवाणी को फिल्म में रणवीर के अपोजिट कास्ट करने का डिसिजन अनाउंस कर दिया है। इस फिल्म के डायरेक्टर फरहान अख्तर होंगे।
शाहरुख खान की जगह रणवीर सिंह को क्यों कास्ट किया
Variety को दिए एक इंटरव्यू में फरहान ने कहा कि वो ‘डॉन-3’ की कहानी को एक दिशा देना चाहते थे। हालांकि इसकी कहानी पर वो और इस सीरीज के पिछले दो पार्ट में लीड एक्टर रहे शाहरुख खान सहमत नहीं थे। यही वजह रही कि फरहान ने फिल्म से शाहरुख को हटाकर रणवीर के साथ काम करने का फैसला किया।
मैं और शाहरुख आपसी सहमति से अलग हुए: फरहान
फरहान ने कहा- मैं इस पोजिशन में हूं ही नहीं कि किसी को रिप्लेस कर सकूं। हम सालों से इन चीजों पर चर्चा कर रहे थे। मैं स्टोरी को जिस डायरेक्शन में ले जाना चाहता था उस पर मैं और शाहरुख सहमत नहीं थे। इसके बाद हमने आपस में बात करके अलग होने का फैसला किया। हमें लगा कि इस सीरीज के लिए यही बेहतर होगा।
फरहान ने रणवीर को बताया था बेस्ट
इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही रणवीर सिंह, शाहरुख खान को रिप्लेस करने को लेकर ट्रोल होना शुरू हो गए थे। इससे पहले एक इंटरव्यू में फरहान ने रणवीर की साइड लेते हुए उन्हें सपोर्ट किया था। उन्होंने कहा था कि रणवीर कमाल हैं और इस पार्ट के लिए बेस्ट हैं। वो भी आप लोगों की तरह ही एक्साइटेड और नर्वस है। वो इस किरदार में फिट होने की कोशिश कर रहा है जिसे अमिताभ जी और शाहरुख खान ने निभाया है।
रणवीर सिंह ने ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था
हालांकि रणवीर सिंह ने भी ट्रोल करने वालों को जवाब दिया था। एक इंटरव्यू में शाहरुख खान को रिप्लेस करने के सवाल में रणवीर सिंह ने कहा था- बदलाव तो स्वाभाविक है, सिनेमा के इतिहास में पहले भी ऐसा हो चुका है। जब बॉन्ड फ्रेंचाइजी में डैनियल क्रेग को लाया गया था, तब भी ये चर्चा हुई थी। इसके आगे एक्टर ने डॉन 3 के बारे में कहा कि ये हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी है, इसकी कमान मुझे सौपना एक बड़ी बात है। मैं इसमें अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।