आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : डोमिनिका टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैचों की मेजबानी नहीं करेंगा। क्रिकइंफो के मुताबिक​​​​​​, डोमिनिका सरकार ने टूर्नामेंट शुरू होने से पहले प्रैक्टिस और मैच वेन्यू पर काम पूरा करने में देश की असमर्थता बताते हुए यह निर्णय लिया। टी-20 वर्ल्ड कप 2024 4 से 30 जून तक खेला जाएगा। अमेरिका और वेस्टइंडीज के 10 शहरों में 27 दिन तक 20 टीमों के बीच 55 मैच होंगे।

शुरुआत में डोमिनिका को वेस्टइंडीज के छह अन्य देशों के साथ टूर्नामेंट के लिए होस्ट वेन्यू के रूप में चुना गया था। ये छह देश एंटीगुआ और बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस, और त्रिनिदाद और टोबैगो हैं। इसके अलावा ICC ने अमेरिका के 3 शहरों के नाम फाइनल किए हैं जहां पर टी-20 वर्ल्ड कप के मैचों का आयोजन होगा। उसमें न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और डलास शामिल हैं।

5-5 टीमों के 4 ग्रुप बांटे जाएंगे

20 टीमों को 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। ग्रुप स्टेज में 40 मैच होंगे। सभी ग्रुप की 2-2 टॉप टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेंगी, इस स्टेज में 12 मैच होंगे। सुपर-8 की भी 2-2 टॉप टीमें सेमीफाइनल में क्वालिफाई करेंगी। सेमीफाइनल की विजेता टीमों के बीच 30 जून 2024 को टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा। दो सेमीफाइनल, एक फाइनल और 52 ग्रुप स्टेज मैच मिलाकर टूर्नामेंट में 27 दिन के अंदर कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

पिछले 2 टूर्नामेंट 16-16 टीमों के हुए थे

2021 और 2022 में खेले गए पिछले टी-20 वर्ल्ड कप में 16-16 टीमें थीं। 8 में से 4 टीमें क्वालिफायर खेलकर सुपर-12 स्टेज का हिस्सा बनती थीं। दोनों टूर्नामेंट में 45-45 मैच हुए थे। 2007 में शुरू हुए टूर्नामेंट में अब पहली बार 20 टीमें शामिल होंगी और टूर्नामेंट में पहली बार 50 से ज्यादा मैच होंगे। 2007 में भारत ने पहला खिताब जीता था, 2022 में इंग्लैंड टीम पिछली बार चैम्पियन बनी थी।

अमेरिका में वर्ल्ड कप कराने के 2 अहम कारण

अमेरिका में टी-20 वर्ल्ड कप कराने के पीछे ICC के 2 अहम कारण हैं।

पहला: नॉर्थ अमेरिका में क्रिकेट तेजी से फैल रहा है। यहां मजबूत पकड़ बनाने के लिए ICC ने यह कदम उठाया।

दूसरा: 2028 के लॉस एंजिल्स ओलिंपिक गेम्स में ICC क्रिकेट को शामिल करवाना चाहता है। अगर अमेरिका में वर्ल्ड कप हुआ तो ओलिंपिक में क्रिकेट शामिल किए जाने की उम्मीदें भी बढ़ जाएंगी। ICC ने ओलिंपिक कमेटी को ऑफिशियल प्रेजेंटेशन भी दिखाई है। जिस पर ओलिंपिक कमेटी इस साल के अंत तक फैसला लेगी।